अपडेटेड 25 October 2025 at 18:02 IST

Rohit Sharma: शतकों का अर्धशतक, हिटमैन ने रिकॉर्ड की लगाई झड़ी; मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ा

Rohit Sharma: आज रोहित ने सिडनी के ग्राउंड पर शतक जड़ा। मैच के बाद उन्होंने कहा, "मुझे यहां आना हमेशा से पसंद रहा है और इस जगह (सिडनी में) क्रिकेट खेलने में मुझे बहुत मजा आया। 2008 (ऑस्ट्रेलिया का उनका पहला दौरा) की यादें ताजा हो गईं, बहुत मजा आया। पता नहीं हम (क्रिकेटर के तौर पर) वापस आएंगे या नहीं।"

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma
रोहित शर्मा | Image: BCCI/X

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भले ही टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आज सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और हिटमैन के नाम से जाने जानेवाले रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली है।

उन्होंने इस सीरीज में कुल 202 रना बनाया और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे। इतना ही नहीं आज इस वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतक जड़ते हुए 121 रनों की नाबाद पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ा दिया है। आइए इसके बारे में जानते हैं...

रोहित ने बनाया शतकों का अर्धशतक

आज रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने खाते में एक और शतक जोड़ दिया। जी हां, अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में रोहित शर्मा के नाम 49 अंतरराष्ट्रीय शतक थे, लेकिन रोहित ने आज एक और शानदार शतक ज़ड़ते हुए इतिहास रच दिया। अब अंतरराष्ट्रीय मैचों में रोहित शर्मा ने शतकों का अर्धशतक लगाया है। मतलब कि उन्होंने कुल 50 शतक जड़ दिए हैं। वह ऐसा करने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं। इन्होंने जहां वनडे में 33 शतक जड़ा है, वहीं टेस्ट में 12 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 शतक लगाया है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने रोहित

रोहित शर्मा ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2500 रन भी पूरे कर लिए हैं। कंगारुओं के खिलाफ ऐसा करने वाले रोहित दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर का नाम है। 
 

सचिन को इस मामले में छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रोहित ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। हिटमैन ने 33 मैचों में 1530 रन बनाए हैं, जिनमें 6 शतक भी शामिल है। वहीं, सचिन की बात करें तो उन्होंने 47 वनडे मैचों में 1491 रन बनाए हैं।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले विदेश खिलाड़ी 

रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले विदेशी खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे में कुल 6 शतक लगाया है। इनके बाद विराट कोहली और श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम है, जिन्होंने 5-5 शतक जड़े हैं।

रोहित ने लगाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक वनडे शतक 

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक 9 शतक जड़ा है। ये उन्होंने अपनी 49वीं पारी में किया है। वहीं, सचिन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए हुए हैं।

पता नहीं हम वापस आएंगे या नहीं - रोहित 

आज रोहित ने सिडनी के ग्राउंड पर शतक जड़ा। मैच के बाद उन्होंने कहा, "मुझे यहां आना हमेशा से पसंद रहा है और इस जगह (सिडनी में) क्रिकेट खेलने में मुझे बहुत मजा आया। 2008 (ऑस्ट्रेलिया का उनका पहला दौरा) की यादें ताजा हो गईं, बहुत मजा आया। पता नहीं हम (क्रिकेटर के तौर पर) वापस आएंगे या नहीं, लेकिन मैंने हर पल का भरपूर आनंद लिया। इतने सालों में मिली तमाम तारीफों के बावजूद हमने क्रिकेट खेलने का भरपूर आनंद लिया है। पिछले 15 सालों में जो कुछ भी हुआ, उसे भूल जाइए, मुझे हमेशा से यहां खेलना पसंद रहा है, मुझे लगता है कि विराट के लिए भी यही होगा। थैंक यू ऑस्ट्रेलिया।"

ये भी पढ़ें - IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया ढेर, भारत की 9 विकेट से शानदार जीत; हिटमैन ने जड़ी सेंचुरी

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 25 October 2025 at 17:52 IST