अपडेटेड 13 December 2024 at 23:55 IST

अगर गाबा में बारिश ने फेरा अरमानों पर पानी, टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल की डगर हो जाएगी मुश्किल

गाबा टेस्ट मैच में अगर बारिश ने टीम इंडिया के गेम पर पानी फेर दिया तो रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए WTC फाइनल की डगर काफी मुश्किल हो जाएगी।

Follow : Google News Icon  
Team India
Team India | Image: PTI

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। गाबा टेस्ट में बारिश के आसार दिख रहे हैं।

गाबा टेस्ट मैच में अगर बारिश ने टीम इंडिया के गेम पर पानी फेर दिया तो रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए WTC फाइनल की डगर काफी मुश्किल हो जाएगी। क्या होगा गाबा टेस्ट रद्द होने के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का समीकरण?

गाबा में पांचों दिन बारिश के आसार

पर्थ और एडिलेड के बाद अब भारतीय टीम के सामने गाबा का चैलेंज है। लेकिन मौसम विभाग ने शनिवार 14 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मैच के पांचों दिन यानि 18 दिसंबर तक बारिश का अनुमान जताया है। ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन यानि शनिवार को 80%, दूसरे दिन 50%, तीसरे, चौथे और पांचवें दिन 70-70% तक बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। खासतौर से सुबह और दोपहर के वक्त बारिश हो सकती है।

साथ ही इन पांचों दिनों तक बिजली-तूफान के साथ आसमान में घने बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि, ये सिर्फ अनुमान है। इसका असर मैच पर कितना होता है, ये देखने वाली बात होगी। एडिलेड टेस्ट में भी ऐसी भविष्यवाणी हुई थी लेकिन बारिश नहीं हुई। लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द होकर ड्रॉ हुआ तो भारत के WTC फाइनल के रास्ते पर बुरा असर पड़ सकता है। 

Advertisement

बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल

टीम इंडिया मौजूदा समय में WTC पॉइंट टेबल में 57.29% अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। फाइनल में सीधे एंट्री के लिए टीम इंडिया को सीरीज या तो 3-2 या 2-1 से जीतनी होगी। ऐसे में अगर गाबा में होने वाला मैच रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया 12 पॉइंट कमाने का मौका गंवा देगी। उसे सिर्फ 4 पॉइंट मिलेंगे। जिसके चलते टीम इंडिया को अगले मैच में जीतना जरूरी हो जाएगा। ऑस्ट्रेलियन कंडिशन में ये समीकरण होना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि कंगारू टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा उठा सकती है।

इसके अलावा टीम इंडिया के पास WTC फाइनल से पहले इस सीरीज के अलावा कोई दूसरी सीरीज नहीं है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास इस सीरीज के अलावा श्रीलंका में 2 मैचों में वापसी करने का भी मौका होगा। साउथ अफ्रीका इस मामले में सबसे आगे है। अब फाइनल में जाने के लिए साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक जीत दर्ज करनी होगी।

Advertisement

WTC पॉइंट टेबल पर साउथ अफ्रीका 63.33% पॉइंट और ऑस्ट्रेलिया 60.71% पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। गाबा में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड देखें तो भारतीय टीम के लिए बारिश फायदेमंद साबित हो सकता है। टीम एक हार से बच जाएगी और उसे बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे।

भारत जीता तो क्या होगा WTC समीकरण

ब्रिसबेन में अगर बारिश का खास असर नहीं हुआ और मैच के नतीजे निकले तो WTC का समीकरण पूरी तरह बदल जाएगा। अगर टीम इंडिया गाबा में 2021 की तरह लगातार दूसरी बार जीत हासिल करती है तो वह 59.80 परसेंटेज पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर चली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के 56.67 परसेंटेज पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर चली जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत दर्ज करती है तो मौजूदा स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, पैट कमिंस की टीम सुधार करते हुए 58.89 पॉइंट पर पहुंच जाएगी। साथी फाइनल का मजबूत दावेदार बन जाएगी।

ये भी पढ़ें- BREAKING: 'हाइब्रिड मॉडल' पर ही होगी Champions Trophy, ICC ने लगाई अंतिम मुहर, भारत का मुकाबला कहां?

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 December 2024 at 23:55 IST