अपडेटेड 5 March 2025 at 14:00 IST

IND vs AUS: आनंद महिंद्रा का 'टोटका' कर गया काम, फैंस के रिक्वेस्ट पर दे दी बड़ी कुर्बानी और ऑस्ट्रेलिया से जीत गया भारत

Anand Mahindra on Ind Vs Aus: चैंपियंस ट्रॉफी के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच से पहले एक फैन ने आनंद महिंद्रा से एक अनोखी रिक्वेस्ट की थी।

Follow : Google News Icon  
Anand Mahindra on Ind Vs Aus
Anand Mahindra on Ind Vs Aus | Image: BCCI, X

Anand Mahindra on Ind Vs Aus: दुबई में 4 मार्च को हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में एंट्री कर ली। मुकाबला शुरू होने से पहले एक एक्स यूजर ने कारोबारी आनंद महिंद्रा से एक रिक्वेस्ट की थी जिसका उन्होंने ऐसा जवाब दिया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से एक फैन ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू होने से पहले एक यूनिक डिमांड की थी जो मार्च 2023 में हुई वनडे सीरीज से जुड़ा था।

Ind Vs Aus से पहले फैन की आनंद महिंद्रा से डिमांड

दरअसल, कल पूरी दुनिया की नजर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच पर थी, तब सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ था। लोग लगातार मीम्स के जरिए मुकाबले पर अपने रिएक्शन दे रहे थे। उसी दौरान, एक एक्स यूजर ने आनंद महिंद्रा से रिक्वेस्ट की कि वो ये चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच ना देखें।

महिंद्रा ने उसकी डिमांड पर रिएक्ट भी किया था लेकिन मैच खत्म होने के बाद। व्यवसायी ने मंगलवार रात को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस की रिक्वेस्ट का जवाब देते हुए लिखा- “जाहिर है कि मैंने मैच नहीं देखा। और इसका नतीजा ये हुआ कि हम जीत गए”।

Advertisement

आनंद महिंद्रा से फैन ने Ind Vs Aus क्यों ना देखने के लिए कहा?

ये पूरा मामला 17 मार्च 2023 का है जब आनंद महिंद्रा तीन मैचों की भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। तब 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने केवल 16 रन बनाते हुए अपने तीन विकेट गंवा दिए। तब महिंद्रा ने इसे लेकर ट्वीट किया था और लिखा था कि अब उन्हें स्टेडियम से चले जाना चाहिए।

आनंद महिंद्रा ने लिखा था- “तो मैंने आज IND vs AUS मैच देखने का फैसला किया। टीम इंडिया की पारी की शुरुआत में मैं चीयर करने के लिए आया था। मैंने उम्मीद तो नहीं खोई, लेकिन जबसे मैं यहां आया हूं, हमने अपने तीनों विकेट खो दिए हैं। इससे पहले कि मुझे विकेट का जिम्मेदार ठहराते हुए सूली पर चढ़ा दिया जाए, मुझे यहां से चले जाना चाहिए”।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Ind Vs Aus: ये रिकॉर्ड बनाने पर भी कोहली हुए इग्नोर! रवि शास्त्री ने किसे दिया बेस्ट फील्डर का सम्मान?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 13:58 IST