अपडेटेड 8 November 2025 at 07:11 IST

IND vs AUS: पांचवें टी20 में भिड़ंत के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया तैयार, इन खिलाड़ियों की हो सकती हैं वापसी, जानें संभावित प्लेइंग 11

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच आज ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे और आखिरी मैच को जीत के साथ खत्म करना चाहेगा। संभावित प्लेइंग 11 जानें।

Follow : Google News Icon  
ind vs aus 5th t20 match playing 11 prediction india
पांचवें टी20 में भिड़ंत के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया तैयार | Image: BCCI/X

IND vs AUS 5th T20i: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी शनिवार 8 नवम्बर को खेला जाएगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। इस निर्णायक मैच पर हर क्रिकेट फैंस की नजर रहेगी। गौरतलब है कि पिछले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया था। उम्मीद जताया जा रहा है कि इस आखिरी मुकाबले को अपने नाम कर भारत जीत के साथ सीरीज खत्म करना चाहेगा।

एक तरफ भारत 3-1 से आगे रहने की सोच रही होगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें 2-2 से बराबर करने पर होगी। खबरों के अनुसार पांचवें टी20 के लिए दोनों टीमों की तरफ से कई बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि, यह कयास लगाया जा रहा है कि पिच को देखते हुए ही दोनों टीमें प्लेइंग 11 खिलाड़ियों का तय सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि ब्रिसबेन में आखिरी बार दोनों टीमें साल 2018 से भिड़ी थी। अब देखना है कि यह मुकाबला कौन जीतता है। आइए संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जान लेते हैं।

भारतीय टीम में हो सकते हैं 3 बदलाव?

खबरों के अनुसार पांचवें टी20 के लिए भारतीय टीम में एक नहीं बल्कि, 3-3 बदलाव हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार जीतेश शर्मा की जगह फिर से संजू सैमसन की वापसी हो सकती है। इसके अलावा, यह भी कयास लगाया जा रहा है कि शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा की वापसी हो सकती है और तीसरा बदलाव वाशिंगटन सुंदर की जगह रिंकू सिंह की वापसी हो सकती है। कहा जा रहा है कि आखिरी मैच में मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए यह बदलाव किया जा सकता है। हर्षित राणा के साथ बुमराह, अर्शदीप तेज गेंदबाज टीम में हो सकते हैं।

इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती हो सकते हैं।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टाइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, जेवियर बार्टलेट और बेन ड्वारशुइस हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ब्रिस्बेन में T20 मैचों का आखिरी महामुकाबला, भारत-ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा भारी? आंकड़ों से समझिए

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 November 2025 at 07:11 IST