अपडेटेड 27 December 2024 at 17:32 IST

Virat Kohli: जब औकात दिखाने लगे ऑस्ट्रेलियाई दर्शक, दिला दिया विराट कोहली को गुस्सा, तभी...

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम वापस जाते समय हूटिंग का सामना करना पड़ा और दर्शकों ने उनका मजाक भी बनाया।

Follow : Google News Icon  
virat kohli was booed by a australian group fans as he walking back to the dressing room
ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने विराट कोहली के साथ बदतमीती की। | Image: Video Grab/X

Ind vs Aus 4th Test: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय हूटिंग का सामना करना पड़ा और दर्शकों ने उनका मजाक भी बनाया। इसके बाद वह मुड़कर दर्शकों के साथ कुछ देर तक बहस करने लगे। कोहली का व्यवहार मौजूदा चौथे टेस्ट में चर्चा का विषय बन गया है जिसमें उन्होंने पहले दिन पदार्पण करने वाले 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को कंधे से धक्का दिया था। इसके परिणामस्वरूप उन पर जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया।

शुक्रवार को कोहली 36 रन बनाने के बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गये। जब वह ड्रेसिंग रूम की ओर जाने के लिए ‘टनल’ में दाखिल हुए तो एमसीजी के उस हिस्से में मौजूद प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और कुछ टिप्पणियां भी कीं। जिसकी एक छोटी सी क्लिप तब से वायरल हो गई है। इस 22 सेकेंड के वीडियो में कुछ स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रहा लेकिन इसे सुनने के बाद वह वापस मुड़े। वह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की टिप्पणियों से नाराज दिख रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वापस पवेलियन की ओर पहुंचाया लेकिन कोहली बाईं ओर स्टैंड की ओर देख रहे थे।

बृहस्पतिवार को कोंस्टास के साथ उनकी टक्कर की आलोचना करते हुए भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने भी इसे गैरजरूरी बताया था। इससे पहले दिन के खेल के पहले सत्र के दौरान एक व्यक्ति दौड़कर मैदान में घुस गया और उसने कोहली के गले में हाथ डाल दिया। भारतीय स्टार ने उसका विरोध नहीं किया और कुछ कदम चले। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस अज्ञात व्यक्ति को बाहर निकाला।

Advertisement

(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 27 December 2024 at 17:32 IST