अपडेटेड 6 November 2025 at 18:07 IST

IND vs AUS: चौथे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से रौंदा, शुभमन गिल का बल्ला गरजा, तो इस बॉलर ने कंगारुओं की तोड़ी कमर

IND vs AUS: यहां बता दें कि पांच मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं, तीसरे और चौथे मुकाबले को भारत ने जीत लिया है। अब इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

Follow : Google News Icon  
IND vs AUS T20 Series
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। | Image: BCCI/X

IND vs AUS, IND vs AUS 4rth T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज गोल्ड कोस्ट में खेला गया। इस चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रन का टारगेट दिया गया था। कंगारुओं की टीम 18.2 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 119 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 48 रनों से जीत लिया है। प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल को मिला। अक्षर ने बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल किया। उन्होंने 11 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारी खेली और दो विकेट भी लिया। 

शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और सुंदर की गेंदबाजी ने कंगारुओं को रोका

भारत की ओर से सबसे अधिक रन उप कप्तान शुभमन गिल ने बनाए। उन्होंने 39 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली। गिल के अलावा अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों पर 28 रन और शिवम दुबे में 18 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में 20 रन बनाया।

भारत की ओर से गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने कमाल कर दिया। उन्होंने 1.2 ओवर में तीन विकेट झटके। वहीं, अक्षर और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए। बुमराह, वरुण और अर्शदीप ने 1-1 विकेट लिए।

Advertisement

एडम जम्पा ने लिए 3 विकेट 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान मिशल मार्श ने 30 रन बनाए। 25 रनों के साथ दूसरे नंबर पर मैट शॉर्ट रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक विकेट एडम जम्पा ने लिए। उन्होंने तीन विकेट लिया।

भारतीय टीम की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से बढ़त 

मेजबान ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में लगातार आज दूसरी बार हार मिली है। भारत ने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया है। इससे पहले तीसरे मैच में भी भारत ने कंगारुओं को हराया था। चौथे मैच में इस जीत के साथ भारतीय टीम इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से बढ़त बना ली है। 
यहां बता दें कि पांच मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं, तीसरे और चौथे मुकाबले को भारत ने जीत लिया है। अब इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें - शिखर धवन और सुरेश रैना पर ED का शिकंजा, ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े केस में 11.14 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 6 November 2025 at 17:42 IST