अपडेटेड 14 December 2024 at 17:40 IST

VIDEO: पहले ही दिन बुमराह ने बोली दिल तोड़ने वाली बात, रोहित से हुई गलती? स्टंप माइक पर कैद हुई आवाज

IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट के पहले ही दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक ऐसी बात बोल दी जिसे सुनकर भारतीय फैंस का दिल टूट जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah reaches out to field the ball during play on day one of the third cricket test between India and Australia at the Gabba | Image: AP Photo

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने ओवरकास्ट कंडीशन को देखकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पर पिच को देखकर रोहित का ये फैसला सही नहीं लग रहा है।

मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक ऑडियो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाबा में पहले दिन का खेल बारिश के कारण काफी प्रभावित रहा।

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने नहीं गंवाया कोई विकेट

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन स्विंग नहीं मिलने की शिकायत की। उनकी आवाज स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है। पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.3 ओवर का ही खेल हो सका, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरा। आखिरी के दो सेशन तो पूरी तरह बारिश में धुल गए।

बुमराह का वीडियो वायरल

बुमराह ने 6 ओवर में 8 रन दिए। उन्होंने तीन मेडल ओवर डाले। बुमराह ने पांचवें ओवर की शुरुआत में कहा, ''ऊपर लग रहा है।'' उन्होंने ओवर की सेंकेड लास्ट बॉल पर कहा, ''नहीं हो रहा स्विंग, ऐसे भी। कहीं भी बॉल कराओ।'' रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा था, ''यहां थोड़े बादल छाए हुए हैं, थोड़ी घास भी है और यह थोड़ा सॉफ्ट भी लग रहा है। हम परिस्थितियों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करना चाहते हैं।"

Advertisement

स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0 था। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 47 गेंद में 19 और नाथन मैकस्वीनी 33 गेंद में चार रन बनाकर नाबाद हैं। बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया था। ख्वाजा और मैकस्वी ने अच्छी डिफेंसिव नीति अपनाते हुए बुमराह के पहले स्पैल को संभलकर खेला।

ये भी पढ़ें- टिम साउदी ने टेस्ट में क्रिस गेल के छक्कों की बराबरी की

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 December 2024 at 17:40 IST