अपडेटेड 1 December 2024 at 08:20 IST

एडिलेड टेस्ट में कोहली के दुश्मन की एंट्री? भारतीय बल्लेबाजों के लिए सीक्रेट प्लान बना रहे कंगारू

सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। जोश हेजलवुड की भरपाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कोहली के दुश्मन को टीम में मौका देने का मन बनाया है।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli and Scott Boland
Virat Kohli and Scott Boland | Image: AP

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने अपने नाम कर लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 295 रनों से हराया। भारत की जीत के बाद से कंगारू खेमें में हलचल और खौफ का माहौल है।

सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। इस टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण बाहर हो गए हैं। अब जोश हेजलवुड की भरपाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कोहली के दुश्मन को टीम में मौका देने का मन बनाया है। कौन है कोहली का दुश्मन? आइए जानते हैं-

कोहली का दुश्मन कौन?

दरअसल एडिलेड टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर जिस खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है उसका नाम है स्कॉट बोलैंड। ये वही तेज गेंदबाज है जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में विराट कोहली को आउट किया था। एडिलेड टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलेंड को अगर मौका मिलता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब दो साल के बाद टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे।

WTC 2023 में बोलैंड ने किया था कोहली का शिकार

WTC 2023 के फाइनल में स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली को आउट करने के अलावा शुभमन गिल, के एस भरत और रविंद्र जडेजा को आउट किया था। शुभमन गिल को तो बोलेंड ने दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया था। इस तरह दोनों पारियों को मिलाकर स्कॉट बोलेंड ने कुल पांच विकेट अपने नाम किया था। स्कॉट बोलेंड ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2023 में मैदान पर उतरे थे।

Advertisement

हमारे चेंजिंग रूम में कोई पैनिक नहीं: बोलैंड

एडिलेड टेस्ट मैच से पहले कंगारू टीम के नए-नवेले गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के हर बल्लेबाज के लिए प्लान तैयार कर लिया है। कैनबरा में होने वाले प्रैक्टिस मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुलने के बाद पत्रकारों संग बातचीत करते हुए कहा,

“हमने एक टीम के तौर पर अलग-अलग भारतीय बल्लेबाजों को लेकर बनाए गए प्लान पर बातचीत की है। मैं उसके बारे में आपको नहीं बता सकता हूं, लेकिन हमारे प्लान पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे चेंजिंग रूम में किसी भी तरह का कोई पैनिक नहीं है। जाहिर तौर पर कुछ खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन को लेकर बातचीत हुई और हर कोई अगले मैच में दमदार प्रदर्शन करना चाहता है।”

यशस्वी और केएल राहुल के लिए की सीक्रेट प्लानिंग

यशस्वी और केएल राहुल के बारे में बोलैंड ने बात करते हुए कहा कि, "यशस्वी जायसवाल ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। केएल राहुल ने भी दूसरी इनिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हम अगले हफ्ते तक प्लानिंग को लेकर बातचीत करेंगे और शायद हमारे प्लान थोड़े बदल भी सकते हैं। मुझे लगता है कि पहले मैच में हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था। शायद पहली और दूसरी इनिंग के बीच में भारतीय गेंदबाजों को लंबा ब्रेक मिला, जिसने मैच में अंतर पैदा किया। वहीं, हमको मिला ब्रेक इतना लंबा नहीं था।”

Advertisement

हेजलवुड की जगह बोलैंड को मिल सकता है मौका

आपको बता दें कि एडिलेड टेस्ट में जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड को शामिल किया जा सकता है। हेजलवुड चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। स्कॉट बोलेंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2016 में वनडे फॉर्मेट से अपने करियर का आगाज किया था। वहीं टेस्ट क्रिकेट में बोलेंड को साल 2021 में डेब्यू का मिला। बोंलेंड ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक कुल 14 टेस्ट, 10 वनडे और 3 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में बोलेंड ने 35 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 16 और टी20 में 3 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें- घुटने पर आया पाकिस्तान... चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार, पर बीच में फंसाया ये पेंच

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 December 2024 at 08:20 IST