अपडेटेड 19 March 2023 at 20:56 IST
IND vs AUS: टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ध्वस्त, 'सोशल मीडिया कोर्ट' में इन बल्लेबाजों पर 'चार्जशीट'
India vs Australia, 2nd ODI: लगातार दो मैचों में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। फैंस सोशल मीडिया के जरिए टीम की रणनीति पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs Australia, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे (Visakhapatnam ODI) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया (Team India) पर जमकर निशाना साध रहे हैं। लगातार दो मैचों में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। इस प्रदर्शन से नाराज फैंस सोशल मीडिया के जरिए टीम की रणनीति पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बता दें कि इस साल भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। 2013 के बाद टीम इंडिया एक भी ICC ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुई है। फैंस ने निशाना साधते हुए कहा कि अगर यही रवैया रहा तो लगता है इस बार भी वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा। प्रशंसकों ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को जमकर ट्रोल किया।
IND vs AUS: नहीं चला विराट, रोहित और सूर्या का बल्ला
टी20 क्रिकेट में अपनी बैटिंग की चमक से एक अलग पहचान बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दोनों मैचों में सूर्या बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क का शिकार हुए। टेंशन की बात तो ये है कि वो लगातार एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं। फैंस को उम्मीद थी कि आखिरी टेस्ट में शतक जड़ने वाले विराट कोहली एकदिवसीय मैचों में कमाल करेंगे। लेकिन कोहली दोनों मैचों में विराट पारी से दूर रहे। दूसरे मैच में किंग कोहली लय में तो दिखे लेकिन 31 के स्कोर पर LBW हो गए।
Advertisement
पहला वनडे मिस करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में वापसी की। उम्मीद थी कि वो एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन कैप्टन ने निराश किया और सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने। 2022 से रोहित का रिकॉर्ड इस फॉर्मेट में चिंताजनक रहा है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 March 2023 at 20:56 IST