अपडेटेड 19 October 2025 at 17:11 IST
IND vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा खेल, पहले वनडे मैच में भारत 7 विकेट से हारा; नहीं चला रोहित-कोहली का बल्ला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बारिश के कारण 50 ओवर का मैच मात्र 26 ओवर का ही हो पाया। भारत ने 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए थे। आज के इस मैच में विराट और रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाएं। रोहित जहां 8 रन बनाकर आउट हुए, वहीं, विराट बिना खाता खोले यानी शून्य रन पर विकेट खोकर पवेलियन लौट गए। ऐसा लगा कि आज का दिन भारत का नहीं था।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हरा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बारिश के कारण 50 ओवर का मैच मात्र 26 ओवर का ही हो पाया। बारिश ने खेल को बाधित किया और इससे खासकर भारतीय टीम को नुकसान उठाना पड़ा। भारत ने 26 ओवर में 9 विकेट पर मात्र 136 रन बनाए। आज के इस मैच में विराट और रोहित शर्मा अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाएं। रोहित जहां 8 रन बनाकर आउट हुए, वहीं विराट बिना खाता खोले यानी शून्य रन पर विकेट खोकर पवेलियन लौट गए। ऐसा लगा कि आज का दिन भारत का नहीं था।
IND vs AUS 1st ODI में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन
कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत ने 26 ओवर (DLS Method) में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 8 रन, गिल ने 10 रन बनाए। वहीं , विराट शून्य पर आउट हुए। इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 11 रन, अक्षर पटेल ने 31 रन, केएल राहुल ने 38 रन, वाशिंगटन सुंदर ने 10 रन और नीतीश कुमार रेड्डी ने 19 रन तो हर्षित राणा ने एक रन बनाए। आज के इस मैच में भारत की ओर से सबसे अधिक 38 रन केएल राहुल ने बनाया।
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिए।
Advertisement
Ind vs Aus ODI Series: 23 अक्टूबर को एडीलेड में होगा दूसरा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसकी शुरुआत रविवार 19 अक्टूबर यानी आज से पहले ODI मैच के साथ पर्थ में हुई, जिसमें भारत को 7 विकेट से हार मिली है।
भारत का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडीलेड में होगा। वहीं, तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। भारत को इस सीरीज को जीतने के लिए आगे के बचे दोनों ही मुकाबले जीतने होंगे।
Advertisement
भारत की वनडे टीम : शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (वीसी), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 16:51 IST