अपडेटेड 18 January 2024 at 15:06 IST
IND vs AFG T20I Series: टीम इंडिया के इन 5 धुरंधरों ने किया अफगानिस्तान का काम तमाम
IND vs AFG T20I Series: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के इन पांच खिलाड़ियों ने किया अफगान के पठानों का सूपड़ा साफ।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs AFG T20I Series: भारत-अफगानिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत हासिल की। भारत के सूरमाओं ने तीनों टी20 मुकाबलों में अफगान के पठानों के छक्के छुड़ा दिए। इस सीरीज में टीम इंडिया के इन पांच धुरंधरों ने टीम इंडिया का झंडा लहरा दिया।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें....
- भारत-अफगानिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज
- भारत ने सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप
- टीम इंडिया के इन 5 धुरंधरों ने किया अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ
1- रोहित शर्मा
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा था यानी वे बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गे थे। लेकिन तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने 20 ओवर में 69 गेंदों पर 121 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद से रोहित शर्मा ने पहले सुपर ओवर में 13 रन बनाए और दूसरे सुपर ओवर में उनके बल्ले से 11 रन निकले। रोहित शर्मा की तूफानी पारी के चलते टीम इंडिया एक अच्छे स्कोर पर पहुंच गई।
2- रिंकू सिंह
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के फिनिशर रिंकू सिंह ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। रिंकू सिंह ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 94 रन बनाए। जिसमें उनहोंने तीसरे टी20 मुकाबले में नाबाद 69 रन बनाए।
3- शिवम दुबे
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया को एक ऐसा खिलाड़ी मिला जो गेंद के साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करता है। शिवम दुबे ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 124 की ऐवरेज से कुल 124 रन बनाए। शिवम दुबे ने पहले टी20 मुकाबले में 60 रन बनाए, दूसरे टी20 में 63 रन बनाए और तीसरे टी20 मुकाबले में केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
Advertisement
4- अक्षर पटेल
अक्षर पटेल भारत-अफगानिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने दो मैचों में 4 विकेट झटके थे।
5- रवि बिश्नोई
भारतीय टीम ने दूसरे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को जीतने के लिए 12 रनों का टारगेट दिया। यहां पर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए किसी तेज गेंदबाज को बॉलिंग ना देकर स्पिनर से गेंदबाजी करवाई। उन्होंने गेंद रवि बिश्नोई के हाथों में सौंप दी। बिश्नोई ने भी अपने कप्तान को बिल्कुल निराश नहीं किया और शानदार गेंदबाजी की। बिश्नोई की पहली गेंद पर ही मोहम्मद नबी युवा रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे। इस तरह से बिश्नोई को पहली गेंद पर ही विकेट मिल गया। वहीं उनकी दूसरी गेंद पर करीम जनत ने एक रन बनाया। इसके बाद तीसरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज आउट हो गए। इस तरह से उन्होंने सुपर ओवर में सिर्फ एक रन देकर 2 विकेट चटकाए और वह टीम की जीत में सबसे बड़ी हीरो साबित हुए।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 January 2024 at 15:06 IST