अपडेटेड 8 January 2024 at 13:02 IST

IND vs AFG: 14 महीने बाद रोहित की T20 में वापसी, पहले टी20 में ये होगी टीम इंडिया की Playing XI

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में क्या होगी टीम इंडिया की Playing XI?

Follow : Google News Icon  
Rohit Sharma raises his bat in celebration after scoring a ton in the IND vs AFG ODI World Cup match
Rohit Sharma raises his bat in celebration after scoring a ton in the IND vs AFG ODI World Cup match | Image: AP

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज सीरीज खेली जानी है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी कर दिया है। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है। यानी कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...

  • भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 
  • 14 महीने बाद कप्तान रोहित शर्मा की टी20 टीम में वापसी 
  • पहले टी20 मुकाबले के लिए क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? 

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज कर सकते हैं। ऐसे में गिल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा को मिल सकती है। वह निचले क्रम में बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं। 

विराट कोहली के साथ कौन कर सकता है पार्टनरशिप ?

तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय माना जा रहा है। वे भी 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए वापसी कर रहे हैं। चौथे नंबर पर तिलक वर्मा खेल सकते हैं। पांच नंबर पर जितेश शर्मा और छह नंबर पर मिस्टर फिनिशर रिंकू सिंह खेलते दिख सकते हैं। इसके बाद अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का खेलना भी तय है। यह दोनों स्पिन विभाग संभालेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान की तिकड़ी एक्शन करती दिख सकती है।

Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 के लिए ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन -

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

Advertisement

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, रोहित को मिली कमान, कौन संभालेगा विकेटकीपिंग का जिम्मा?


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 January 2024 at 13:02 IST