अपडेटेड 24 December 2024 at 18:18 IST
BIG BREAKING: भारत-पाकिस्तान का इस दिन यहां होगा महामुकाबला, ICC ने जारी किया Champions Trophy का पूरा शेड्यूल
ICC ने बहुप्रतिक्षित टूर्नामेंट 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला किस दिन होगा, डेट नोट कर लीजिए।
- खेल समाचार
- 2 min read

ICC Champions Trophy 2025: लंबे वाद-विवाद और मीटिंगों के बाद आखिरकार ICC ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का शेड्यूल जारी कर दिया है। चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच 23 फरवरी को दुबई ( Dubai ) में महामुकाबला होगा।
ICC पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की सहमति के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करेगा, जिसके तहत भारत (India) अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जिसे न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर चुना गया है।
ICC की ओर से हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के तहत ये टूर्नामेंट दो देशों पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराया जाएगा। दरअसल पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आधिकारिक मेजबान है। भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा रहा है।
फाइनल के वेन्यू का समीकरण अलग
Advertisement
टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा, जो 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा, जबकि 9 मार्च को फाइनल होगा। खिताबी मुकाबले के लिए वेन्यू का समीकरण थोड़ा अलग है। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो ये दुबई में खेला जाएगा, लेकिन अगर टीम इंडिया क्वालीफाई करने में नाकाम रहती है तो लाहौर फाइनल की मेजबानी करेगा।
टूर्नामेंट में भारत का शेड्यूल
Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी। टीम इंडिया इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप बी, जिसे ग्रुप ऑफ डेथ कहा जा रहा है, में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान मौजूद हैं।
19 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच 15 मैच होंगे। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची टूर्नामेंट के तीन वेन्यू होंगे। हर पाकिस्तानी वेन्यू पर तीन ग्रुप मैच होंगे, जिसमें लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 24 December 2024 at 18:02 IST