अपडेटेड 11 January 2024 at 14:44 IST
'वो अगर एक टांग पर भी...' किस खिलाड़ी के लिए KL Rahul तक को बाहर करने को तैयार गावस्कर?
T20 World Cup 2024 को लेकर गावस्कर ने कहा अगर पंत एक टांग पर भी फिट हैं तो उन्हें करनी चाहिए वापसी केएल राहुल किसी भी नंबर पर कर सकते हैं बल्लेबाजी।
- खेल समाचार
- 3 min read

Sunil Gavaskar on Rishabh Pant and KL Rahul: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजों के बीच में कड़ी टक्कर होने वाली है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा टेस्ट है। साल 2022 में कार एक्सीडेंट में घायल हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी आईपीएल 2024 में वापसी की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पंत को लेकर सुनील गावस्कर ने एक बड़ा बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- भारत और अफगानिस्तान टी20 सीरीज से पहले सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
- टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत की वापसी की जताई जा रही संभावना
- पंत पासा पलटने वाले खिलाड़ी: सुनील गावस्कर
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा और संजू सैमसन को शामिल किया गया है। हालांकि अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के पास दो और विकल्प मौजूद हैं पहला केएल राहुल और दूसरा ऋषभ पंत। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, ऋषभ पंत अगर एक पैर पर भी खड़े हो तो उन्हें वर्ल्ड कप 2024 तक टीम में वापसी करनी चाहिए। क्योंकि वह हर फॉर्मेट में गेम चेंजर का रोल निभाते हैं। गावस्कर ने यह भी कहा है कि केएल राहुल को हम किसी भी पोजिशन पर बैटिंग करवा सकते हैं।
पंत अगर एक पैर पर फिट तो उन्हें करनी चाहिए वापसी : सुनील गावस्कर
गावस्कर ने कहा कि, “हां ठीक है केएल राहुल का टीम में विकेटकीपर के रुप में होना ठीक है। लेकिन एक चीज मैं कहूंगा कि अगर ऋषभ पंत अपने एक पैर भी खड़े हैं तो उन्हें विश्व कप 2024 तक टीम में वापसी करनी चाहिए। क्योंकि वह हर फॉर्मेट में गेम चेंजर का रोल निभाते हैं। अगर मैं सेलेक्टर होता तो मैं उनका नाम पहले नंबर पर रखूंगा।”
जितेश शर्मा अच्छे फिनिशर और स्ट्राइकर: सुनील गावस्कर
गावस्कर आगे कहते हैं, टी20 वर्ल्ड कप टीम सिलेक्शन के लिए टीम के खिलाड़ियों के बीच अच्छी रेस रहेगी। बतौर विकेटकीपर सभी 3 खिलाड़ी अच्छे हैं। हमने जितेश शर्मा को देखा है, वह काफी अच्छे फिनिशर और स्ट्राइकर हैं। उन्होंने कहा कि टी20 फॉर्मेट में आमतौर पर विकेटकीपर पीछे रहते हैं, ऐसा बहुत कम होता है कि स्टंप के करीब होते हैं। इसलिए भले ही आपके पास विकेटकीपिंग में उतना कौशल नहीं है लेकिन बल्लेबाजी और फॉर्म है तो टीम में वापस आ सकते हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें- IND vs AFG T20I Match: कोहली बाहर, रोहित के साथ ये धाकड़ खिलाड़ी खोल देगा अफगानिस्तान के धागे
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 January 2024 at 14:44 IST