अपडेटेड 3 January 2024 at 14:23 IST
ICC Test Rankings: नए साल में कोहली ने लगाई छलांग तो रोहित का हुआ भयंकर नुकसान, देखें पूरी लिस्ट
ICC Test Rankings: इस बीच ICC ने साल 2024 में पहली बार रैंकिंग जारी की है। सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में फिफ्टी जड़ने वाले विराट कोहली का फायदा हुआ है।
- खेल समाचार
- 2 min read

ICC Test Rankings: भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस बीच ICC ने साल 2024 में पहली बार रैंकिंग जारी की है। सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में 76 रन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को जबरदस्त फायदा हुआ है, वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भारी नुकसान हुआ है।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- आईसीसी ने साल 2024 की पहली रैंकिंग जारी की
- टेस्ट में कोहली को हुआ फायदा, रोहित को नुकसान
- सेंचुरियन टेस्ट में फ्लॉप रहे थे रोहित शर्मा
ICC Test Rankings: टेस्ट में कोहली को हुआ फायदा, रोहित को नुकसान
आईसीसी ने जो ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है उसके अनुसार विराट कोहली को जबरदस्त फायदा हुआ है। उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाकर टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है। सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में फिफ्टी जड़ने के बाद किंग कोहली अब टेस्ट रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है। हिटमैन अब टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा की मौजूदा रेटिंग 719 है और वो सीधे 14वें पायदान पर खिसक गए हैं।
केन विलियमसन टॉप पर मौजूद
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन लंबे समय से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 864 हो गई है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर स्टीव स्मिथ हैं। टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली एकमात्र बल्लेबाज हैं। लंबे समय से बाहर चल रहे विकेट कीपर ऋषभ पंत 12वें नंबर पर हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test LIVE: सिराज ने बड़ी मछली को फंसाया, साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका, एल्गर OUT
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 January 2024 at 14:23 IST