Advertisement

अपडेटेड 4 September 2024 at 14:24 IST

ICC Test Ranking: बांग्लादेश से पिटने के बाद टेस्ट रैंकिंग में धड़ाम से गिरा पाकिस्तान, कहां है भारत?

ICC Test Ranking: बांग्लादेश के हाथों पहली बार टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद पाकिस्तान ICC की टेस्ट रैंकिंग में 8वें स्थान पर खिसक गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
ICC Test Ranking: बांग्लादेश से पिटने के बाद टेस्ट रैंकिंग में धड़ाम से गिरा पाकिस्तान, कहां है भारत?
ICC Test Ranking | Image: ICC Test Ranking

ICC Test Rankings: बांग्लादेश के हाथों पहली बार टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद पाकिस्तान ICC की टेस्ट रैंकिंग में 8वें स्थान पर खिसक गया है। पाकिस्तान की रेटिंग 1965 के बाद पहली बार अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई। पाकिस्तान पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से और दूसरे मैच में छह विकेट से हार गया था। यह दोनों मैच रावलपिंडी में खेले गए थे।

8वें नंबर पर पहुंचा पाकिस्तान

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘बांग्लादेश के हाथों अपने घरेलू मैदान पर श्रृंखला में करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में दो स्थान नीचे आठवें स्थान पर खिसक गया है।’’

वेबसाइट के अनुसार‘,‘‘पाकिस्तान की टीम श्रृंखला से पहले छठे स्थान पर थी लेकिन लगातार हार के कारण वह वेस्टइंडीज से नीचे आठवें स्थान पर पहुंच गई है। उसके 76 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान 1965 के बाद पहली बार इतने कम रेटिंग अंकों पर पहुंचा है। ’’

बांग्लादेश 13 रेटिंग अंक हासिल करने के बावजूद पाकिस्तान से पीछे नौवें स्थान पर बना हुआ है। श्रृंखला में 2-0 से जीत के बाद हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में उसको फायदा हुआ है और वह भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया है। बांग्लादेश अब दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगा जिसका पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा।

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया शिखर पर है, वहीं 120 रेटिंग के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड, चौथे पर साउथ अफ्रीका और 5वें नंबर पर न्यूजीलैंड है। 

इसे भी पढ़ें: डेढ़ महीने बाद हार्दिक पांड्या के घर पहुंचा जिगर का टुकड़ा अगस्त्य, दिल जीत लेगा ये VIDEO

पब्लिश्ड 4 September 2024 at 14:24 IST