अपडेटेड 28 December 2023 at 12:21 IST

ICC Ranking: शुभमन ने 2023 में बनाए सबसे ज्यादा रन, फिर बाबर कैसे नंबर-1? इस नियम का उठा रहे फायदा

ICC Ranking: साल 2023 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बरसे जमकर रन लेकिन फिर भी क्यों नंबर-2 पर हैं गिल और बाबर आजम हैं नंबर-1 पर?

Follow : Google News Icon  
Shubman Gill and Babar Azam
Shubman Gill and Babar Azam | Image: PTI

ICC Rankings: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। ये लड़ाई है एकदिवसीय क्रिकेट में बादशाहत कायम करने की। साल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि इस साल ODI में दोनों में से किसका दबदबा रहा।

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें…

  • बिना मैच खेले कैसे हो रहा गिल का नुकसान?
  • ICC के इस नियम का बाबर को हुआ फायदा
  • 2023 में बाबर या गिल, किसके नाम सबसे ज्यादा रन?

बिना मैच खेले कैसे हो रहा गिल का नुकसान?

वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से पाकिस्तान की टीम अभी तक कोई वनडे मैच नहीं खेली है। भारत में हुए मेगा इवेंट में पाक के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बिलकुल फ्लॉप साबित हुए थे, जबकि शुभमन गिल ने उनकी तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया था। दोनों खिलाड़ी विश्व कप के बाद एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं, फिर ICC वनडे रैंकिंग में बाबर नंबर-1 पर हैं और शुभमन गिल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय ओपनर की रेटिंग भी गिर रही है। आखिरकार ये हो कैसे रहा है? आइए इसके पीछे की गणित समझते हैं।

ICC के इस नियम का बाबर को हुआ फायदा

एशिया कप 2023 तक बाबर आजम आईसीसी की वनडे रैंकिंग के अनुसार दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज थे, लेकिन वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर में ही शुभमन गिल ने उनकी बादशाहत खत्म कर दी और नंबर वन की कुर्सी अपने नाम कर ली। अब सवाल ये उठता है कि वर्ल्ड कप के बाद ना बाबर आजम ने कोई ODI मुकाबला खेला, ना शुभमन गिल ने, फिर ये फेरबदल हो कैसे रही है?

Advertisement

क्या है ICC का नियम?

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के बाद भले ही शुभमन गिल ने कोई ODI मैच नहीं खेला है, लेकिन भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच खेले हैं। ICC के नियम के अनुसार कोई खिलाड़ी भले मैच ना खेले लेकिन अगर उनकी टीम उस फॉर्मेट में हिस्सा लेती है तो प्लेयर की रैंकिंग पर इसका असर पड़ता है। यही कारण है कि बाबर आजम वनडे में दोबारा नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं क्योंकि वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान ने एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला है।

2023 में बाबर या गिल, किसके नाम सबसे ज्यादा रन

साल 2023 में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल ने क्रिक्रेट के तीनों फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया है। ODI की बात करें तो वो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गिल ने 2023 में 29 पारियों में 1584 रन बनाए हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम इस मामले में उनसे बहुत पीछे हैं। पाक बैटर ने इस साल 24 पारियों में 1065 रन बनाए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'कुछ दिन पहले तो गाली दे रहे थे', शतक के बाद छलका KL Rahul का दर्द; आलोचकों को दिया करारा जवाब


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 December 2023 at 11:51 IST