अपडेटेड 16 June 2025 at 11:09 IST

ODI क्रिकेट में नया ट्विस्ट, 34 ओवर बाद बदल जाएगा मैच का पूरा समीकरण, ICC ने बदला नियम; कब होगा लागू?

ICC New Rules For ODI: आईसीसी के नए नियम के अनुसार एकदिवसीय क्रिकेट में अभी भी दो गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन आखिरी 16 ओवरों में इसका प्रयोग अलग तरीके से होगा।

Follow : Google News Icon  
ICC New Rules for odi cricket one ball between 35th to 50th over and concussion substitute
आईसीसी का नया नियम, 34 ओवर बाद बदल जाएगा मैच | Image: AP

ICC New Rules: एकदिवसीय क्रिकेट का रोमांच और बढ़ने वाला है। आईसीसी ने ODI मैचों में दो गेंदों के नियम और पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कन्कशन-सब्सिट्यूट प्रोटोकॉल में प्रस्तावित बदलाव को मंजूरी दे दी है। आईसीसी की पुरुष क्रिकेट समिति ने इन नियमों पर मुहर लगाई है। ये 17 जून से टेस्ट में, 2 जुलाई से वनडे में और 10 जुलाई से T20I में लागू होंगे।

बता दें कि फिलहाल पुरुषों के ODI मैच में एक पारी में दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है। कई क्रिकेट एक्स्पर्ट्स का मानना था कि इससे सिर्फ बल्लेबाजों का फायदा हुआ है और गेंदबाज की धार कम हो गई है। एकदिवसीय क्रिकेट में गेंदबाजों की अहमियत को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस नियम में बड़ा बदलाव किया है।

34 ओवर बाद बदल जाएगा मैच

आईसीसी के नए नियम के अनुसार एकदिवसीय क्रिकेट में अभी भी दो गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन आखिरी 16 ओवरों में इसका प्रयोग अलग तरीके से होगा। संशोधित किए गए नियम के मुताबिक पारी की शुरुआत से लेकर 34वें ओवर के अंत तक दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा। 34वें ओवर के बाद, गेंदबाजी करने वाली टीम दो गेंदों में से एक का चयन करेगी, जिसका इस्तेमाल वे 35वें से 50वें ओवर तक दोनों छोर पर करेंगे।

35 से 50 ओवर तक एक ही गेंद का इस्तेमाल

इस नियम को आसानी से समझाने के लिए हम आपको एक उदाहरण देते हैं। मान लीजिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच ODI मैच है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले ओवर और दूसरे ओवर में नई गेंद मिलेगी। 34 ओवरों तक इसका इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद गेंदबाजी टीम को कोई एक गेंद चुनना होगा जिससे वो आखिरी के 16 ओवर डालेंगे।

Advertisement

कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम में बदलाव

नए कन्कशन प्रोटोकॉल के अनुसार, टीमों को मुकाबला शुरू होने से पहले मैच रेफरी को निम्नलिखित भूमिकाओं के अनुसार अपने रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नाम बताने होंगे।

  • एक विकेटकीपर
  • एक बल्लेबाज
  • एक सीम गेंदबाज
  • एक स्पिन गेंदबाजएक ऑलराउंडर

यदि रिप्लेस किए गए खिलाड़ी को भी चोट लग जाती है और उसे बदलने की आवश्यकता होती है, तो मैच रेफरी मौजूदा समान प्रोटोकॉल के अनुसार पांच नामांकनों के बाहर के खिलाड़ी पर विचार करेगा।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: चोकर्स नहीं चैंपियन हूं... 27 साल बाद धुला दाग तो रो पड़े राम भक्त केशव महाराज, इमोशनल कर देगा ये VIDEO

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 11:09 IST