Published 23:28 IST, September 11th 2024
PCB के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के संभावित शेड्यूल पर चर्चा करेगा ICC का प्रतिनिधिमंडल
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए इस महीने पाकिस्तान का दौरा करने वाला ICC का प्रतिनिधिमंडल PCB से संभावित शेड्यूल पर चर्चा करेगा।
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए इस महीने पाकिस्तान का दौरा करने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ प्रतियोगिता के संभावित शेड्यूल पर भी चर्चा करेगा।
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि PCB को अब तक सूचित नहीं किया गया है कि कितने अधिकारी आ रहे हैं और वो किस विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन संकेत मिले हैं कि कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा होगी।
PCB ने ICC को भेज दिया था ड्राफ्ट
PCB ने कुछ समय पहले ICC को संभावित शेड्यूल भेजा था, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को लाहौर में रखने का सुझाव दिया था। सूत्र ने कहा-
चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले देशों के बोर्ड ने अब कार्यक्रम देख लिया होगा और इसे अंतिम रूप देने और घोषणा करने से पहले कुछ काम किए जाने की जरूरत है। भारतीय क्रिकेट टीम को उनकी सरकार पाकिस्तान में खेलने की स्वीकृति देगी या नहीं, इससे जुड़ा अंतिम फैसला अब तक कार्यक्रम तय नहीं होने का बड़ा कारण है।
जय शाह संभालेंगे ICC की कमान
ICC प्रतिनिधिमंडल चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थलों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेगा, साथ ही सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेगा और प्रसारण व्यवस्था, टीम होटल और यात्रा कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) के एक दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन बनने के कारण सूत्र ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम पिछले साल भारत में हुए विश्व कप की तरह ही देर से जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah ने चुनी अपनी टीम, कप्तान रोहित शर्मा को नहीं दी जगह; सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड
Updated 23:28 IST, September 11th 2024