अपडेटेड 5 March 2025 at 13:03 IST
सेमीफाइनल में भारत से मिली हार में कोनोली के शॉट्स चयन से खफा इयान हीली
आस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर इयान हीली ने कूपर कोनोली के तकनीकी कौशल पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उन्होंने खेला, वह उनसे काफी नाराज हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Champions Trophy: आस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर इयान हीली ने कूपर कोनोली के तकनीकी कौशल पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उन्होंने खेला, वह उनसे काफी नाराज हैं ।
कोनोली को जैक फ्रेसर मैकगुर्क की जगह ऐन मौके पर आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया और वह नौ गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल सके । उन्होंने शमी ने पवेलियन भेजा । भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई ।
हीली ने सेन रेडियो से कहा ,‘‘ मैं बहुत नाराज हूं । ट्रेविस हेड उसे इशारा कर रहा था कि विकेट कितना धीमा है । ऐसी पिच पर आपको जगहें तलाशनी होती है , चौकों का इंतजार नहीं करना होता । वह नौ गेंद खेल गया और एक भी रन नहीं बनाया । पहली आठ गेंदों पर चूका और नौवीं पर विकेट ही दे बैठा ।’’
उन्होंने कहा कि वह गेंद को देख भी नहीं रहा था और लाइन चूकता रहा । हीली ने कहा ,‘‘ कोनोली ने फुटवर्क दिखाया ही नहीं और शॉट्स भी बहुत खराब थे । वह गेंद को देख ही नहीं रहा था । वह गेंद की लाइन पकड़ ही नहीं पाया ।’’
Advertisement
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 13:03 IST