अपडेटेड 2 January 2025 at 13:58 IST

आपकी तबीयत ठीक होने पर मुलाकात करेंगे , कपिल देव ने कांबली से कहा

महान हरफनमौला कपिल देव ने भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली से वादा किया है कि वह जल्दी ही उनसे मुलाकात करेंगे ।

Follow : Google News Icon  
Vinod Kambli Accepts Kapil Dev Offer
Vinod Kambli Accepts Kapil Dev Offer | Image: X

महान हरफनमौला कपिल देव ने भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली से वादा किया है कि वह जल्दी ही उनसे मुलाकात करेंगे । कांबली को मूत्रमार्ग में संक्रमण की शिकायत पर 21 दिसंबर को ठाणे के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था । 

डॉक्टरों ने बाद में कहा कि 52 वर्ष के कांबली के दिमाग में भी थक्का जम गया था । कांबली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई । आकृति अस्पताल के निदेशक शैलेष ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में रहने के दौरान कांबली ने भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को वीडियो कॉल भी किया जिन्होंने मदद की पेशकश की ।

वीडियो कॉल के दौरान कांबली ने कहा ,‘‘ हैलो कपिल पाजी । आप कैसे हो ।’’ कपिल ने इस पर कहा ,‘‘ मैं तुमसे मिलने आऊंगा । तुम अब ठीक लग रहे हो । दाढी भी रंग ली है । जल्दबाजी मत करो । कुछ दिन और अस्पताल में रहना पड़े तो रह जाओ । डॉक्टर से पूछ लो कि दो दिन और रूकने की जरूरत है क्या । जब ठीक हो जाओगे तो मैं तुमसे मिलूंगा ।’’

ये भी पढ़ें- आस्ट्रेलिया की नजरें सिडनी टेस्ट जीतने पर, कमिंस ने कहा ऊर्जा में कोई कमी नहीं आयेगी

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 2 January 2025 at 13:58 IST