अपडेटेड 21 February 2025 at 14:17 IST

बुमराह के साथ गेंदबाजी करके काफी कुछ सीखा : हर्षित राणा

Champions Trophy: बेहद कम समय में तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपनी निरंतरता और शीर्ष स्तर पर खेल के अनुकूल ढलने का श्रेय जसप्रीत बुमराह को दिया ।

Follow : Google News Icon  
Harshit Rana
Harshit Rana celebrates the dismissal of England's Liam Livingstone during the first one day international cricket match between India and England at Vidarbha Stadium in Nagpur | Image: AP Photo

Champions Trophy: बेहद कम समय में तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपनी निरंतरता और शीर्ष स्तर पर खेल के अनुकूल ढलने का श्रेय जसप्रीत बुमराह को दिया । तेईस वर्ष के राणा ने दिसंबर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी20 और वनडे श्रृंखला में सीमित ओवरों की टीम में पदार्पण किया ।

आस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें बुमराह के साथ खेलने का मौका मिला । राणा ने बांग्लादेश पर चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बृहस्पतिवार को छह विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ मुझे जस्सी भाई के साथ गेंदबाजी करके काफी फायदा मिला । उनके पास काफी अनुभव है और वह हमेशा मुझे मार्गदर्शन देते रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों के बारे में और विभिन्न प्रारूपों के बारे में बात करते थे । मुझे इससे काफी फायदा मिला । मैने उनसे निरंतरता सीखी है ।’’ उन्होंने भारत के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल की भी तारीफ की जिन्होंने उनकी लाइन और लैंग्थ पर काम किया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उनसे भी बहुत कुछ सीखा । उन्होंने मेरी लाइन और लैंग्थ पर काफी काम किया है । कप्तान और कोच से भी सहयोग मिला जिसकी वजह से ही मैं खेल रहा हूं । मुझे शुरूआत में मौके नहीं मिले लेकिन मैने इंतजार किया । मैं अभ्यास में हमेशा अपना शत प्रतिशत देता था ।’’

Advertisement

ये भी पढ़ें- अगर ऐंठन नहीं आई होती तो और रन बना सकता था : ह्रदय

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 14:17 IST