अपडेटेड 21 June 2025 at 20:40 IST
Rishabh Pant Break Many Records in Headingly Test: भारतीय क्रिकेट टी इंग्लैंड के दौरे पर है जहां लीड्स में मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट जारी है। इस टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (101) कप्तान शुभमन गिल (147) और विकेट कीपर ऋषभ पंत (134) के शतकों की बदौलत 471 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा है। वहीं मेजबान इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। यह टेस्ट जहां शुभमन गिल की कप्तानी का पहला टेस्ट मैच था और उन्होंने शतक लगाकर इसे और भी यादगार बनाया तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया तो ऋषभ पंत भी पीछे नहीं रहे उन्होंने इस टेस्ट में शतक लगाकर पूरी रिकॉर्ड बुक को ही झकझोर दिया।
भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ने हेडिंग्ले टेस्ट में शतक लगाकर भारत के लिए एक साथ कई कीर्तिमान स्थापित किए। इस टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत तीसरे बल्लेबाज रहे। ये पंत का इंग्लैंड में तीसरा शतक है इस शतक के साथ ही पंत ने इंग्लैंड में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन और विराट कोहली समेत 6 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। वहीं सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है। अगर इंग्लैंड में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस लिस्ट में कई बल्लेबाजों के नाम आते हैं अब पंत इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सौरव गांगुली की बराबरी कर ली।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। वह अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बन चुके हैं। इस खास उपलब्धि को हासिल करने के बाद उनका जश्न मनाने का अंदाज भी उतना ही खास रहा। ऋषभ पंत ने 148 गेंद पर छक्के से शतक पूरा किया। उन्होंने शोएब बशीर की गेंद पर छक्का लगाकर शानदार शतक पूरा किया और इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। पंत का ये 7वां टेस्ट शतक था। इसके पहले महेंद्र सिंह धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 6 शतक दर्ज थे। ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ की थी। अपने पहले ही दौरे 114 रनों की पारी ओवल में खेली थी। इसके बाद 2022 के दौरे पर बर्मिंघम में 146 रन की पारी खेली। और दूसरी पारी में अर्द्धशतक भी लगाया।
पंत ने अपना शतक छक्का जड़कर पूरा किया और फिर मैदान पर ‘स्पाइडरमैन’ की तरह गुलाटी मारते हुए अपना जश्न मनाया। यह दृश्य इतना दमदार था कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया। दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल 2025 के आखिरी ग्रुप मुकाबले में भी पंत ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया था। उस मैच में भी उन्होंने शानदार सेंचुरी लगाई थी, और फिर उसी अंदाज़ में ‘स्पाइडरमैन’ सेलिब्रेशन किया था मानो वह अपने अंदाज़ से क्रिकेट को एंटरटेनमेंट शो में तब्दील कर रहे हों। पंत की यह उपलब्धि न केवल उनके क्रिकेटिंग टैलेंट का सबूत है, बल्कि यह भी दिखाती है कि वह मैदान पर कितना जोश और जुनून लेकर उतरते हैं। वह सिर्फ रन ही नहीं बनाते, बल्कि दर्शकों को हर मौके पर कुछ नया और यादगार देने की कला जानते हैं।
पब्लिश्ड 21 June 2025 at 20:39 IST