Advertisement

अपडेटेड 28 October 2024 at 16:10 IST

Team India के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे गौतम गंभीर, बदला हेड कोच; किसे मिली जिम्मेदारी?

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों में शर्मनाक हार के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आगामी साउथ अफ्रीका दौरे पर गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
Advertisement
head coach gautam gambhir will not go on south africa tour with team india
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बदला टीम इंडिया का हेड कोच | Image: BCCI

Who Will be India's Head Coach on South Africa Tour: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में बिजी हैं। 3 मैचों की ये सीरीज अपने अंतिम चरण में हैं। 1 नवंबर को मुंबई ( Mumbai ) में भारत और न्यूजीलैंड (IND v NZ) के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच होने वाला है। 

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को बैक टू बैक क्रिकेट खेलना है। ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के अलावा भारत को साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर भी जाना है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) साउथ अफ्रीका दौरे (South Africa Tour) पर टीम इंडिया (Team India) के साथ नहीं जाएंगे। अब सवाल ये है कि अगर गंभीर (Gambhir) भारतीय टीम (Indian Team) के साथ नहीं होंगे तो हेड कोच (Head Coach) की जिम्मेदारी कौन निभाएगा। 

साउथ अफ्रीका दौरे पर ये होगा हेड कोच

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) टीम इंडिया के हेड कोच होंगे। दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) साथ-साथ हैं। ऐसे में गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और उनकी गैर मौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे। ये पहली बार नहीं होगा, लक्ष्मण इससे पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मुख्य कोच होने के कार्यकाल में भी इमरजेंसी में ये भूमिका निभाते आए हैं। 

जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर भी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के साथ मौजूद थे, क्योंकि तब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी। 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) 15 नवंबर से शुरू होगी, जबकि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर को होगा। अगले कुछ दिनों में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली T20 टीम साउथ अफ्रीका रवाना हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार, 25 अक्टूबर को एक साथ इन दोनों दौरों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। 

साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के पास 6 टेस्ट बाकी, WTC फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए कितने जीतने जरूरी?

पब्लिश्ड 28 October 2024 at 16:10 IST