अपडेटेड 21 February 2024 at 18:24 IST
IPL छोड़िए, इस रणजी ट्रॉफी टीम की बल्ले-बल्ले... चैंपियन बनी तो टीम को 1 करोड़ और हर खिलाड़ी को BMW
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी रणजी टीम के लिए बड़ा ऐलान किया है। HCA ने रणजी चैंपियन बनने पर टीम को एक करोड़ और हर खिलाड़ी को BMW कार देने का वादा किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

HCA chief promises to give BMW to every player of Hyderabad Ranji Trophy team: भारत (India) में हर क्रिकेटर IPL खेलना चाहता है। दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय T20 लीग में न केवल खिलाड़ियों को नाम कमाने का मौका मिलता है, बल्कि उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने पर दौलत भी बेशुमार मिलती है, लेकिन IPL छोड़िए एक रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की बल्ले-बल्ले हो गई है।
हम बात कर रहे हैं हैदराबाद रणजी टीम की, जिसके लिए हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने बड़ा ऐलान किया है। HCA चीफ जगह मोहन राव ने हैदराबाद रणजी टीम से बड़ा वादा किया है।
प्लेट ग्रुप फाइनल के बाद HCA ने किया ऐलान
बता दें कि हैदराबाद 2024 रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में प्लेट ग्रुप खेल रहा था, जिसका फाइनल 17 से 21 फरवरी के बीच खेला गया। तिलक वर्मा की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने इस मुकाबले में मेघालय के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के चीफ जगन मोहन राव ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे और इसी दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने हैदराबाद टीम को एक करोड़ तो वहीं हर खिलाड़ी को BMW कार देने का वादा किया। ऐसा तब होगा तब हैदराबाद रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनेगा। अगले 3 साल में जब हैदराबाद रणजी टीम चैंपियन बनती है तो HCA अपना ये वादा पूरा करेगा।
Advertisement
इसके अलावा रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप जीतने के लिए हैदराबाद रणजी टीम को 10 लाख और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को 50 हजार रुपए की ईनाम राशि दी गई। HCA चीफ जगन मोहन राव ने एक मीडिया संस्था से बातचीत में कहा-
इस घोषणा का उद्देश्य खिलाड़ियों और अन्य हितधारकों को प्रेरित करना है। अगले साल ये लक्ष्य हासिल करना वास्तविक रूप से संभव नहीं है, इसलिए मैंने उन्हें तीन सीजन दिए हैं।
बता दें कि हैदराबाद रणजी ट्रॉफी का अगला संस्करण एलीट ग्रुप में खेलेगा, जो प्रमुख ग्रुप है। ऐसे में हैदराबाद के पास रणजी ट्रॉफी जीतने का मौका होगा। बता दें कि 90 साल लंबे रणजी इतिहास में हैदराबाद सिर्फ दो बार खिताब जीता है। हैदराबाद ने 1937-38 और 1986-87 का रणजी ट्रॉफी सीजन जीता है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 February 2024 at 17:48 IST