अपडेटेड 12 October 2024 at 20:18 IST
हर्षित राणा को हुआ बुखार तो KKR ने ली राहत की सांस, रिटेंशन से पहले दूर हुई टेंशन! ये है बड़ी वजह
Harshit Rana News: हर्षित राणा वायरल संक्रमण के कारण तीसरे टी20 मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और टीम के साथ स्टेडियम नहीं गए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Harshit Rana News: भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच हो रहा है। शृंखला में 2-0 से आगे चल रही टीम इंडिया ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस पर बताया कि प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका मिला है। इस मैच से पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी कि युवा खिलाड़ी हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता तो आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को भारी नुकसान होता। हालांकि, उनके लिए राहत की खबर सामने आई।
तीसरा T20I में क्यों नहीं खेले हर्षित राणा?
हैदराबाद में जारी भारत बनाम बांग्लादेश टी20 मैच से ठीक पहले बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ी जानकारी दी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि हर्षित राणा वायरल संक्रमण के कारण तीसरे टी20 मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और टीम के साथ स्टेडियम नहीं गए।
KKR को कैसे हुआ फायदा?
Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हर्षित राणा के नहीं खेलने से कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा फायदा हुआ है। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने जो नियम जारी किया है उसके अनुसार सभी फ्रेंचाईजी को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी (जिसमें RTM) भी शामिल है। नियम के मुताबिक अगर कोई टीम अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन करती है तो इसके लिए उन्हें 4 करोड़ की कीमत चुकानी होगी। वहीं कैप्ड खिलाड़ी के लिए ये कीमत 18 करोड़ से 11 करोड़ के बीच होगी।
हर्षित राणा को अगर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल जाता तो वो अनकैप्ड से कैप्ड खिलाड़ी हो जाते और ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उन्हें रिटेन करना बड़ी चुनौती हो सकती थी, लेकिन अब वो चाहें तो उन्हें 4 करोड़ में रिटेन कर सकते हैं।
Advertisement
भारत बनाम बांग्लादेश मैच की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग XI: संजू सैमसन (WK), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (C), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: परवेज़ हुसैन इमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 October 2024 at 20:18 IST