sb.scorecardresearch

Published 23:28 IST, September 24th 2024

'मेरे अंदर उतना ही उत्साह, जितना...', T20 वर्ल्ड कप से पहले बोलीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2024 T20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले मीडिया से बातचीत की है और टीम की तैयारी के बारे में बताया है।

Follow: Google News Icon
  • share
harmanpreet kaur happy with team preparation before womens t20 world cup
महिला T20 वर्ल्ड कप से पहले मीडिया से मुखातिब हुईं कप्तान हरमनप्रीत | Image: X@BCCIWomens

Womens T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) लंबे समय से खिताब के करीब पहुंचकर चूकने के अहसास से परेशान हैं, लेकिन भारतीय कप्तान को लगता है कि उनकी टीम ने 3 से 20 अक्टूबर तक यूएई में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में खिताब जीतने की दावेदारी पेश करने के लिए अच्छी तैयारी की है।

वर्ष 2009 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से भारत केवल एक बार 2020 में फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है और तब वो ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे। भारत 2017 में महिला एकदिवसीय विश्व कप फाइनल भी खेला और वहां भी उप विजेता रहा। हरमनप्रीत दोनों टीमों का हिस्सा रहीं और उन्होंने 2020 टी20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व भी किया था।

T20 वर्ल्ड कप पर हरमनप्रीत कौर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

टी20 विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले हरनमप्रीत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 

ये सर्वश्रेष्ठ टीम है, जिसके साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। खिलाड़ी लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं। हम पिछली बार इतने करीब आ गए थे और सेमीफाइनल (2023) में हार गए। हमारी सभी विभागों में तैयारी काफी अच्छी है।

जुलाई के अंत में एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद से भारतीय टीम को खेलने का मौका नहीं मिला है। टीम ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में एक व्यापक तैयारी शिविर में हिस्सा लिया जहां खिलाड़ियों ने फिटनेस और क्षेत्ररक्षण में बहुत समय बिताया। ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां टीम अतीत में कमज़ोर रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य कोच अमोल मजूमदार और मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड भी मौजूद थे। अब तक सभी टी20 विश्व कप में खेलने वाली हरमनप्रीत ने कहा- 

एशिया कप के दौरान हमने अच्छा क्रिकेट खेला, एक दिन चीजें योजना के अनुसार नहीं हुईं।

हरमनप्रीत ने अपने लगभग डेढ़ दशक के करियर में कई वैश्विक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया लेकिन उन्हें लगता है कि वह अब भी अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप की तरह ही उत्साहित हैं। उन्होंने कहा- 

मुझे पता है कि मैंने कई विश्व कप खेले हैं, लेकिन मेरे अंदर उतना ही उत्साह है, जितना 19 साल की उम्र में था।

हरमनप्रीत की टीम को मुख्य चुनौती इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से मिलेगी जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भी आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत को हराने का तरीका ढूंढ लिया है।

क्या बोले टीम के हेड कोच मजूमदार?

मुख्य कोच मजूमदार में बेंगलुरू में ट्रेनिंग शिविर पर अधिक प्रकाश डाला। मजूमदार ने कहा, ‘‘हमने कुछ चीजों की पहचान की (श्रीलंका से हार के बाद) और हमने अगले शिविर में इन पर काम किया। हमने पहले फिटनेस और क्षेत्ररक्षण शिविर लगाया। फिर हमने 10 दिन का कौशल शिविर लगाया। हमने एक खेल मनोवैज्ञानिक (मुग्धा बावरे) को भी बुलाया। वह टीम के साथ शानदार रहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एथलेटिक क्षमता, ऑलराउंड क्षेत्ररक्षण क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया, योग सत्र और मनोवैज्ञानिक सत्र भी जोड़े गए।’’ 

मैच न खेले बिना कैसे हुई तैयारी?

मैच न खेलने के बारे में उन्होंने कहा- 

हम हर चीज के लिए तैयार हैं। कौशल शिविर में हमने 10 दिन में नेट पर तैयारी के साथ पांच मैच खेले। जहां तक ​​तैयारी का सवाल है, हमने अच्छी तैयारी की है।

उन्होंने बल्लेबाजी विभाग में भी आत्मविश्वास दिखाया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी ताकत नहीं है। मजूमदार ने कहा, ‘‘हमारे शीर्ष छह बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ हैं। उनकी शैली अलग है। हमने नंबर तीन की पहचान कर ली है लेकिन हम इसका खुलासा तब करेंगे जब एकादश की घोषणा की जाएगी। टी20 में नंबर तीन का बल्लेबाज मैच की दिशा तय करता है, असल में किसी भी प्रारूप में।’’

परिस्थितियों को लेकर रखी राय

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक ​​परिस्थितियों का सवाल है, यह भारत के समान ही होंगी। सत्र की शुरुआत में अतिरिक्त उछाल हो सकता है विशेष रूप से दुबई में लेकिन मौसम भारत की तरह ही होगा।’’

बांग्लादेश में अशांति के कारण इस टूर्नामेंट को वहां से UAE में स्थानांतरित कर दिया गया था। मुख्य चयनकर्ता नीतू ने कहा, ‘‘हमने वही किया है जो टीम के लिए सबसे अच्छा है। बेंच स्ट्रेंथ भी अच्छी दिख रही है। शैडो दौरे (भारत ए के दौरे) से भी मदद मिल रही है।’’ 

ये भी पढ़ें- माथे पर टीका, गले में रुद्राक्ष की माला...CM योगी के प्रदेश में टीम इंडिया के स्वागत की चर्चा, VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:28 IST, September 24th 2024