अपडेटेड 26 July 2024 at 11:55 IST

हारिस रऊफ की पत्नी बनी मां? शौहर को पता भी नहीं चला, पाकिस्तान में मचा बवाल, जानें पूरा मामला

पूरे पाकिस्तान में ये खबर आग की तरह फैल गई कि स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पिता बन गए हैं। अब हारिस ने रिएक्शन देते हुए सच्चाई बताई है।

Follow : Google News Icon  
haris rauf wife gives birth to baby boy fake news
हारिस रऊफ और उनकी पत्नी | Image: x

Pakistan Cricketer Haris Rauf: पूरे पाकिस्तान में ये खबर आग की तरह फैल गई कि स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। हालांकि, पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ इस खबर से अनजान थे। उन्हें पता भी नहीं था कि चल क्या रहा है। अब उन्होंने पूरी सच्चाई बताई है, लेकिन तब तक ये खबर उनकेमुल्क में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फैल चुकी है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ फिलहाल अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। सोशल मीडिया पर दो दिन पहले ये खबर फैली की रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मां बन गई हैं। जैसे ही ये खबर सामने आई लोगों ने उन्हें मुबारकबाद देना शुरू किया, लेकिन अब हारिस रऊफ ने तमाम फैंस का दिल तोड़ दिया है।

क्या हारिस रऊफ की पत्नी बनी मां?

दरअसल, पिता बनने की खबर को हारिस रऊफ ने नाकार दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक X अकाउंट से कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाई जा रही है कि मेरी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है।

हारिस रऊफ ने लिखा, ''मेरे बच्चे के जन्म से जुड़ी खबरें झूठी हैं।' कृपया फर्जी खबरें फैलाने और उन पर भरोसा करने से बचें। किसी गैर-आधिकारिक अकाउंट से मेरे निजी जीवन के बारे में कोई भी जानकारी महज अफवाह है।''

Advertisement

कुछ दिन पहले विवाद में फंसे थे हारिस

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुई थी जिसमें पाक तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को एक फैन से लड़ाई करते देखा गया था। वीडियो में उनकी पत्नी भी नजर आ रही थीं। रिपोर्ट के अनुसार हारिस रऊफ उस फैन से मारपीट करने जा रहे थे, लेकिन पत्नी ने ऐसा करने से रोका। वीडियो में आवाज भी सामने आई जिसमें रऊफ बोल रहे हैं कि तू भारत से है ना और इसके जवाब में फैन उनसे कहता है नहीं मैं पाकिस्तान से हूं। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन के बाद वो फैन हारिस रऊफ को ट्रोल कर रहा था। पत्नी के सामने फजीहत हॉटे देख रऊफ से रहा नहीं गया और वो उस फैन से उलझ गए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Kargil War के हीरो रह चुके हैं इस स्टार क्रिकेटर के पिता, बेटे ने मैदान से किया था सैल्यूट

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 26 July 2024 at 11:55 IST