अपडेटेड 19 June 2024 at 14:14 IST
जाहिल है ये... हारिस रऊफ से ज्यादा समझदार निकलीं बेगम, मारपीट होते देख जो किया वायरल है
हारिस रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मलिक को बोलते हुए सुना जा सकता है कि 'अरे जाहिल है...जाहिल है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Haris Rauf Wife: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ये समय किसी बुरे सपने से कम नहीं है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम का सुपर-8 से पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पैकअप हो गया। अभी पाक फैंस इस सदमे से उभर ही रहे थे कि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने नया बखेरा खड़ा कर दिया। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें रऊफ को एक फैन से भिड़ते देखा गया।
ये वीडियो किसी होटल का लग रहा है जहां हारिस रऊफ अपनी बेगम के साथ घूमते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने पाकिस्तन क्रिकेटर से कुछ कहा जो उन्हें रास नहीं आई। हारिस रऊफ अपनी पत्नी से हाथ छुड़ाकर प्रशंसक को मारने के लिए दौड़े। मामला आउट ऑफ कंट्रोल होने ही वाला था कि उनकी बेगम मुजना मसूद मलिक ने मामला संभाल लिया।
हारिस रऊफ की पत्नी ने दिखाई समझदारी
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक फैन टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद हारिस रऊफ पर गुस्सा जाहिर कर रहा है। बीवी के सामने बेइज्जती होते देख रऊफ आगबबूला हुए और उसके पीछे मारने भागे। इस दौरान उन्होंने कहा- तू इंडियन है ना? जवाब आया नहीं मैं पाकिस्तानी हूं।' इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस हारिस रऊफ की पत्नी की तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने मामला ज्यादा बिगड़ने से पहले अपने पति को समझा लिया।
हारिस रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मलिक को बोलते हुए सुना जा सकता है कि 'अरे जाहिल है...जाहिल है। वो ये बोलकर रऊफ को शांत करा रहीं थीं कि इनसे मत उलझो ये जाहिल लोग हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आखिरकार पत्नी की बात मानी और मारपीट की नौबत नहीं आई।
Advertisement
हारिस रऊफ ने सफाई में क्या कहा?
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद हारिस रऊफ ने सफाई देते हुए अपने X हैंडल पर लिखा, मैंने इसे सोशल मीडिया पर न लाने का फैसला किया था, लेकिन अब जब वीडियो सामने आ गया है, तो मुझे लगता है कि इस पर बात रखना जरूरी है। पब्लिक फिगर के रूप में, हम जनता से हर प्रकार की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए तैयार हैं। वो हमारा समर्थन करने या आलोचना करने के हकदार हैं, लेकिन जब बात मेरे माता-पिता और मेरे परिवार की आएगी तो मैं हालात के हिसाब से प्रतिक्रिया देने में संकोच नहीं करूंगा। लोगों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाना महत्वपूर्ण है, चाहे उनका पेशा कुछ भी हो।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 14:12 IST