अपडेटेड 19 March 2025 at 20:18 IST

टीम में खेलना है तो... IPL 2025 से पहले हार्दिक पांड्या ने दिखाया तेवर, मुंबई इंडियंस के खेमे में खलबली!

Hardik Pandya News: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपने सफर की शुरुआत 23 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से करेगी।

Follow : Google News Icon  
Hardik pandya strict message to mumbai indians players on impact player rule ipl 2025
हार्दिक का मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को निर्देश | Image: mumbai indians/bcci

IPL 2025: आईपीएल 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 22 मार्च से मेगा इवेंट के 18वें सीजन का आगाज होगा। 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पिछले साल को भूलकर नए सिरे से शुरुआत करने को बेताब होगी। बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान MI के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक ऐसा बयान दिया, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपने सफर की शुरुआत 23 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से करेगी। इस अहम मुकाबले में हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे, क्योंकि स्लो ओवर रेट के कारण उनपर एक मैच का प्रतिबंध लगा है। CSK के खिलाफ पहले मैच में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे।

हार्दिक का मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को निर्देश

आईपीएल 2025 के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस के रेगुलर कप्तान हार्दिक पांड्या और मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान हार्दिक ने ये कन्फर्म किया कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर ने 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' पर खुलकर बातचीत की और साथ ही अपने खिलाड़ियों को निर्देश भी दिए।

हार्दिक पांड्या ने कहा, ''इस नियम का प्रभाव ऐसा है कि अगर आप पूरी तरह से 50-50 ऑलराउंडर नहीं हैं तो टीम में जगह पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।''

Advertisement

मुंबई इंडियंस के कप्तान ने 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' पर बातचीत करते हुए कहा कि आगे चलकर इसमें बदलाव हो सकता है या नहीं, ये देखना होगा, लेकिन हां, अगर आप अधिक ऑलराउंडरों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं, तो उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए ताकि वे वर्षों तक विकसित हो सकें।

हार्दिक पांड्या ने ये साफ कर दिया कि मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में उसी ऑलराउंडर को जगह मिल सकती है जो गेंदबाजी में भी दम रखता हो और बल्लेबाजी से भी जलवा बिखेर सकता है। किसी एक क्षेत्र में अच्छा होने से काम नहीं चलेगा।

Advertisement

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेलटन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर

इसे भी पढ़ें: होली खेलने पर मौलाना ने खड़ा किया विवाद तो हसीन जहां आगबबूला- यही मुल्ला या मुसलमान हैं, जो औरतों के पहनावे, उनके चरित्र...

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 March 2025 at 20:18 IST