sb.scorecardresearch

Published 11:33 IST, September 11th 2024

चाचा की गोद में अगस्त्य... आंखों को पिता की तलाश, हार्दिक के बेटे का ये VIDEO कलेजा चीर देगा!

Hardik Pandya Son Agastya: हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल ने गणेश चतुर्थी के मौके पर एक वीडियो शेयर की जिसमें अगस्त्य को देख सब भावुक हो रहे हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
hardik pandya son agastya emotional video days after parents divorce on ganesh chaturthi
हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य का इमोशनल वीडियो | Image: Instagram

पूरे देश में इस वक्त गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi ) का जश्न मनाया जा रहा है। गणपती का त्योहार मुंबई में बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) के घर पर भी गणेश पूजन किया जा रहा है। उनके भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और भाभी पंखुड़ी शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देख सकते हैं कि दोनों गणेश भगवान की भक्ति में डूबे हुए हैं। पूरा घर सजा हुआ है, सबके चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है। इसी बीच दिखाई देता है 4 साल का अगस्त्य (Agastya), जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएगी।

इस वीडियो में अगस्त्य कुछ बोल नहीं रहे हैं, लेकिन उनकी आंखें सबकुछ बयां कर रही है। हार्दिक पांड्या और नताशा (Natasa) ने 18 जुलाई 2024 को एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। तलाक के बाद नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गईं थीं। डेढ़ महीने के बाद वो मुंबई तो लौटीं, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो अभी तक हार्दिक और अगस्त्य की मुलाकात नहीं हुई है।

अगस्त्य की आंखों को पिता की तलाश!

गणेश चतुर्थी के मौके पर क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या और उनकी वाइफ पंखुड़ी शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया उसमें सबका ध्यान अगस्त्य पर गया। वो कभी चाचा की गोद में दिखाई दे रहे हैं तो कभी चाची के पास, लेकिन वीडियो में कहीं भी हार्दिक और नताशा नजर नहीं आ रहे हैं। ये वीडियो देखकर फैंस बेहद इमोशनल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आ रही है कि नताशा से तलाक के बाद भाई क्रुणाल और हार्दिक में मनमुटाव है। हालांकि, हम इस खबर की पुष्टि नहीं कर सकते हैं। हां, ये वीडियो देखकर इतना जरूर पता चल रहा है कि त्योहार के मौके पर भी वो अपने परिवार के साथ नहीं दिखे।

हार्दिक ने वीडियो पर किया कमेंट

सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ रही है कि नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के बीच भी दूरी बढ़ गई है। हालांकि, हार्दिक ने इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए फिलहाल इस अफवाह पर विराम लगाया है। गणेश चतुर्थी के मौके पर बेटे अगस्त्य को घर में देखकर हार्दिक बेहद खुश दिखे, वो उनसे मिल तो नहीं पाए, लेकिन दूर से ही प्यार लुटाया। स्टार क्रिकेटर ने कमेंट में एक दिल वाला इमोजी शेयर किया है।

हार्दिक का कमेंट

सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को देखकर भावुक हैं और दुआ कर रहे हैं कि हार्दिक और अगस्त्य जल्द एक दूसरे से मिलें और दोनों की साथ में कोई तस्वीर या वीडियो सामने आए। बता दें कि भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी लेकिन  हार्दिक पांड्या इस शृंखला में उपलब्ध नहीं होंगे। 

इसे भी पढ़ें: कभी सारा तेंदुलकर तो कभी सारा खान... अब इस एक्ट्रेस से जुड़ा शुभमन गिल का नाम, हॉटनेस पर लाखों फिदा

Updated 11:33 IST, September 11th 2024