अपडेटेड 2 January 2024 at 19:13 IST
Hardik Pandya ने वीडियो शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी, फैंस क्यों बोले IPL के लिए... जानें मामला
लंबे समय से चोटिल चल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर जिम का एक वीडियो अपलोड किया। पांड्या के इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका दौरे के बीच टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद से टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। लंबे समय से चोटिल चल रहे हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर जिम सेशन का एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें वे जिम में प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं-
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद से अफगानिस्तान टीम का भारत दौरा
- अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं पांड्या
- हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट पर फैंस कर रहे उन्हें ट्रोल
वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या को पैर में चोट लग गई थी। टखने की चोट के चलते हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप के उस मुकाबले के बाद से कोई मैच नही खेला। आईपीएल ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने ट्रेड विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल किया। इसके लिए मुंबई की फ्रेंचाइजी ने कैमरून ग्रीन को रिलीज करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस के ऐसा करने के बाद से रोहित शर्मा के फैंस हार्दिक पांड्या को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और इसकी वजह ये है कि मुंबई इंडियंस ने सिर्फ हार्दिक पांड्या को मुंबई में शामिल नही किया बल्कि उन्होंने रोहित शर्मा को एमआई की कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई का कप्तान बना दिया।
हार्दिक पांड्या के ये वीडियो शेयर करने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में कह रहे हैं कि हार्दिक पांड्या सिर्फ आईपीएल के लिए आए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का अभी तक ऐलान नही किया है।
Advertisement
यह भी पढ़ें- IND vs SA: पहले टेस्ट की हार का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया, गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 January 2024 at 16:56 IST