अपडेटेड 31 December 2024 at 12:27 IST

नए साल से पहले हार्दिक पांड्या को क्यों याद आई नताशा? छलका तलाक का दर्द, भावुक कर देगा VIDEO

Hardik Pandya: नए साल में नई चुनौतियों का सामना करने से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2024 में हुए कुछ यादगार और जरूरी पलों को याद किया है।

Follow : Google News Icon  
hardik pandya shares emotional video rememebers natasa divorce
हार्दिक को क्यों आई नताशा की याद? | Image: X

साल 2024 अब बस कुछ घंटों का मेहमान है। 2025 बाहें फैलाकर आपका स्वागत करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के लिए ये वर्ष काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। क्रिकेट के मैदान से लेकर जिंदगी के इम्तेहान तक, उन्होंने कई टेस्ट दिए। आईपीएल में जब उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की तो वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के फैंस ने उन्हें गालियां सुनाई। इसके बाद निजी लाइफ में भी उथल-पुथल मची और पत्नी नताशा के साथ हार्दिक के तलाक की खबर ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।

नए साल में नई चुनौतियों का सामना करने से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2024 में हुए कुछ यादगार और जरूरी पलों को याद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साल 2024 की यादों को शेयर किया है। हार्दिक ने जो भावुक वीडियो पोस्ट किया है उसमें उन्होंने अपनी एक्स वाइफ नताशा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि वो उन्हें याद कर रहे हैं।

हार्दिक को क्यों आई नताशा की याद?

साल 2024 की खट्टी-मीठी यादों को शेयर करते हुए हार्दिक ने वीडियो में कहा, ''देखते ही देखते फिर एक साल गुजर गया। कुछ नहीं बातें, नए सफर पर तजुर्बे दे गया। कुछ पुराने लोगों ने साथ छोड़ दिया, कुछ नए लोगों ने हाथ थाम लिया। कैसे कह दे कि ये साल गुजर गया... जाते-जाते बहुत कुछ सीखा गया।''

भावुक वीडियो को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में लिखा कि मैं उस साल को याद करता हूं जो मेरे लिए काफी उतार-चढ़ाव लेकर आया और इसके साथ ही मैं कुछ सीख भी अपने साथ लेकर चलूंगा। जो कुछ भी मुझे मिला उसके लिए आभारी हूं और नए साल में इतनी आशावाद, दृढ़ संकल्प और प्यार के साथ प्रवेश कर रहा हूं। मेरी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद और मैं आपको नए साल में ग्राउंड पर दिखूंगा।

Advertisement

बता दें कि हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने भी पोस्ट पर दिल वाला इमोजी भेजा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर फिलहाल डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। हार्दिक विजय हजारे ट्रॉफी में वडोदरा की तरफ से खेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाले टी20 सीरीज में वो भारतीय टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट पिच पर मौत का लाइव VIDEO, अगली गेंद के लिए बना रहा था प्लान... चली गई जान, मैदान पर पसरा मातम

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 31 December 2024 at 12:27 IST