अपडेटेड 5 July 2024 at 10:38 IST

दो महीने पहले तक जिसने बनाया विलेन! अब उसी मुंबई में हीरो बनकर लौटे हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या वापसी की कहानियों के इतिहास में सबसे शीर्ष पर रहने की हकदार है क्योंकि भारतीय क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के कुछ महीनों में शीर्ष पर पहुंच गया हो।

Follow : Google News Icon  
Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या | Image: instagram

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या वापसी की कहानियों के इतिहास में सबसे शीर्ष पर रहने की हकदार है क्योंकि भारतीय क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के कुछ महीनों में शीर्ष पर पहुंच गया हो।

वनडे विश्व कप में टखने की चोट के बाद पांड्या की वापसी की यात्रा निराशा और हताशा से भरी हुई थी।

लेकिन उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के खिलाफ अत्यधिक लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया।

मुंबई इंडियंस की टीम के मुख्य खिलाड़ियों में शुमार रहे पंड्या कुछ साल के लिए गुजरात टाइटन्स में खेले। लेकिन मुंबई की टीम वापसी को कई लोगों ने स्वीकार नहीं किया।

Advertisement

कुछ लोगों का मानना ​​है कि आईपीएल के प्रशंसक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रशंसकों से अलग होते हैं, लेकिन पांड्या को इसका सबसे बुरा खामियाजा भुगतना पड़ा। इन सबके बीच पत्नी नताशा स्टेनकोविच से अलगाव की अपुष्ट खबरें भी आईं।

जब पांड्या ने अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस की टीम का नेतृत्व किया तो उनकी हूटिंग की गई।

Advertisement

लेकिन जब पांड्या टी20 विश्व कप के लिए मैदान पर उतरे तो यह सब अतीत की बात हो गई और प्रशंसकों की भारी भीड़ ने वानखेड़े स्टेडियम और मरीन ड्राइव को खचाखच भर दिया।

पांड्या ने यहां परेड से पहले ट्रॉफी के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘जल्द ही मिलते हैं, वानखेड़े।’’

स्टेडियम के अंदर 'हार्दिक...हार्दिक' के नारे गूंज रहे थे।

ये भी पढ़ेंः 'दुनिया का 8वां अजूबा जसप्रीत बुमराह', विराट कोहली ने स्टार गेंदबाज की तारीफ में पढ़ें कसीदे

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 July 2024 at 10:23 IST