अपडेटेड 10 February 2024 at 10:29 IST
Hardik Pandya को रिप्लेस करने वाला खिलाड़ी मचा रहा तबाही, सिर्फ 50 लाख में गुजरात टाइटंस की निकल पड़ी
AFG vs SL 1st ODI: आईपीएल 2024 से पहले हुए ऑक्शन में गुजरात टाइटंस के सामने बड़ी चुनौती थी। उन्हें अपने कप्तान हार्दिक पांड्या का विकल्प ढूंढना था
- खेल समाचार
- 2 min read

Azmatullah Omarzai: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भले ही अफगानिस्तान को हार मिली हो, लेकिन अफगान के युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार शतक जड़कर महफिल लूट ली। 23 वर्षीय खिलाड़ी फिलहाल जिस फॉर्म में हैं उसे देखकर गुजरात टाइटंस के फ्रेंचाईजी बहुत खुश हो रहे होंगे।
दरअसल, आईपीएल 2024 से पहले हुए ऑक्शन में गुजरात टाइटंस के सामने बड़ी चुनौती थी। उन्हें अपने कप्तान हार्दिक पांड्या का विकल्प ढूंढना था। उन्होंने 23 वर्षीय अजमतुल्लाह उमरजई पर बड़ा दांव लगाया। गुजरात टाइटंस ने महज 50 लाख रुपये खर्च कर अफगान ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
अजमतुल्लाह उमरजई मचा रहे तबाही
वर्ल्ड कप 2023 में भी अजमतुल्लाह उमरजई का प्रदर्शन शानदार रहा था। 23 साल के युवा ऑलराउंडर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में उमरजई ने 149 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 13 चौके और 6 छक्के जड़े। मोहम्मद नबी के साथ मिलकर उन्होंने 242 रनों की रिकॉर्डतोड़ पार्ट्नर्शिप की।
आईपीएल 2024 की शुरुआत 19 मार्च से हो सकती है। हार्दिक पांड्या ने तो गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया है, लेकिन अजमतुल्लाह उमरजई जिस ताबड़तोड़ अंदाज में खेल रहे हैं उसको देखते हुए लगता है कि गुजरात को हार्दिक की ज्यादा कमी महसूस नहीं होगी। बता दें कि GT ने आईपीएल 2024 के लिए शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया है।
Advertisement
नबी-उमरजई ने तोड़ा धोनी-जयवर्धने का रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले वनडे में अफगान के दो खिलाड़ी मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई ने दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2007 में एशिया इलेवन की तरफ से खेलते हुए एमएस धोनी और महेला जयवर्धने ने 218 रनों की पार्ट्नर्शिप की थी। नबी-उमरजई की जोड़ी ने 242 रनों की साझेदारी कर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के बीच हुए मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने ये मुकाबला 42 रनों से जीत लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 381 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने लड़ाई तो लड़ी लेकिन वो 339 रन ही बना सकें।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 09:03 IST