अपडेटेड 15 July 2024 at 19:18 IST

T20 वर्ल्डकप जीतने के बाद पहली बार वडोदरा पहुंचे हार्दिक पांड्या, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत

हार्दिक पांड्या के T20 वर्ल्डकप जीतने के बाद पहली बार वडोदरा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

Follow : Google News Icon  
Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या | Image: instagram

Hardik Pandya: T20 वर्ल्डकप जीतने के बाद भारतीय टीम अपने वतन वापस लौट आई है। कई खिलाड़ी अपने घर पहुंच गए हैं तो कई अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण घर नहीं पहुंच पाए। अपनी व्यस्तताओं को खत्म करके और विश्वविजेता बनने के बाद पहली बार हार्दिक पांड्या अपने गृह नगर वडोदरा पहुंचे।

हार्दिक पांड्या के T20 वर्ल्डकप जीतने के बाद पहली बार वडोदरा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। हार्दिक को देखने के लिए शहर की सड़कों पर लोगों का हुजूम देखने को मिला।

वडोदरा में हार्दिक पांड्या का भव्य स्वागत

'हार्दिक पांड्या प्राइड ऑफ वडोदरा' के बैनर से सजे हुए ट्रक पर सवार होकर हार्दिक पांड्या शहर में फैंस का अभिनंदन करते दिखाई दिए। वडोदरा में हार्दिक पांड्या को भव्य स्वागत किया गया।

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार्दिक का कमाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 Final) के फाइनल में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के बाजीगर बनकर उभरे। मैच में एक समय ऐसा था जब टीम इंडिया ने उम्मीदें खो दी थी। एक और विश्व कप फाइनल हारने का डर सताने लगा था। लेकिन फिर कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक को गेंद थमाई और चमत्कार हो गया। स्टार ऑलराउंडर ने तूफानी पारी खेल रहे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया में एक नई ऊर्जा भर दी। इसके बाद मैच तेजी से बदला और फिर रोमांचक मैच में भारत को जीत मिली। हार्दिक ने इस मैच में 3 ओवर डाले और महज 20 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल की।

Advertisement

बता दें कि हार्दिक पांड्या की जिंदगी में पिछले कुछ महीने में काफी उथल-पुथल मची है। आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने हार्दिक को खूब ट्रोल किया। इसके बाद उनकी पत्नी नताशा के साथ उनके रिश्ते में आई दरार की अफवाहें भी उड़ने लगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों का तलाक होने वाला है।

इसे भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कोहली ने दी शुभकामनाएं

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 15 July 2024 at 19:16 IST