अपडेटेड 18 July 2024 at 10:10 IST

'जब तक आप...' कप्तानी से कटा पत्ता तो हार्दिक पांड्या ने लिखी ये बात, गंभीर का बदलेगा फैसला?

Hardik Pandya Fitness: भारत की T20 में कप्तानी ना मिलने की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या ने फिटनेस पर दिल जीतने वाला पोस्ट किया है।

Follow : Google News Icon  
Hardik Pandya and Gautam Gambhir
Hardik Pandya and Gautam Gambhir | Image: PTI/X

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया तब बतौर कप्तान सबके दिमाग में हार्दिक का ही नाम था। फिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के हेड कोच बने और अब अचानक से ये खबर सामने आई कि T20I में हार्दिक नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारत के कप्तान बन सकते हैं।

भारतीय टीम का अगला मिशन श्रीलंका है। इस दौरे पर गौतम गंभीर बतौर हेड कोच अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे और साथ ही ये साफ हो जाएगा कि टी20 में भारत का कप्तान कौन होगा। श्रीलंकाई धरती पर टीम इंडिया को 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं। कप्तानी ना मिलने की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्ट किया जो तेजी से वायरल हो रही है।

हार्दिक पांड्या का दिलचस्प पोस्ट

हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की। एक में वो अनफिट नजर आ रहे हैं वहीं दूसरे में सुपर फिट। तस्वीर शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा, ''2023 विश्व कप में चोट लगने के बाद यह यात्रा कठिन थी लेकिन टी20 विश्व कप में जीत के साथ यह प्रयास सार्थक रहा। जब तक आप प्रयास करते हैं परिणाम आते हैं। कड़ी मेहनत पर किसी का ध्यान नहीं जाता. आइए हम सब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें और अपनी फिटनेस पर काम करें।''

Advertisement

हार्दिक की फिटनेस पर सवाल

Advertisement

बता दें कि बीसीसीआई के सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर टी20 में लंबे समय तक रहने वाले एक कप्तान चुनना चाहते हैं। यही कारण है कि सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पर तरजीह दी जा रही है। इसके पीछे की बड़ी वजह ये भी है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर पिछले 2-3 सालों से चोट से परेशान रहे हैं और इसके चलते उन्होंने कई मुकाबले मिस भी किए हैं। 2023 में हुए 50-ओवर वर्ल्ड कप के दौरान भी वो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में मैदान पर वापसी की। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक का प्रदर्शन दमदार रहा और भारत को चैंपियन बनाने में उनका अहम रोल था। 

इसे भी पढ़ें: 152 KMPH की रफ्तार वाले इस गेंदबाज को भूल चुके हैं चयनकर्ता, गौतम गंभीर की राज में वापसी तय!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 July 2024 at 10:10 IST