अपडेटेड 5 March 2024 at 14:16 IST
हार्दिक पांड्या ने डेब्यू के बाद खेले 90 प्रतिशत IPL मगर भारत के लिए सिर्फ... आंकड़े उड़ा देंगे होश
Hardik Pandya Record: हार्दिक पांड्या और चोट का चोली-दामन का साथ रहा है। पिछले 2-3 सालों में इंजरी ने भारतीय ऑलराउंडर को बहुत परेशान किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Hardik Pandya News: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए पिछला एक साल अच्छा नहीं गुजरा है। वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही उनके पैर में चोट लगी और इसके बाद से वो वापसी नहीं कर पाए हैं। इस बीच मैदान के बाहर उनको लेकर बड़ा फैसला किया गया। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को टीम का कमान सौंपने का निर्णय लेकर सबको चौंका दिया। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होना है और लंबे समय बाद हार्दिक मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
जब से हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कोच बने हैं, सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, उनपर निशाना साधने के पीछे की एक वजह उनकी चोट भी है। स्टार ऑलराउंडर को लेकर एक हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है।
हार्दिक पांड्या के ये आंकड़े हैरान कर देंगे
हार्दिक पांड्या और चोट का चोली-दामन का साथ रहा है। पिछले 2-3 सालों में इंजरी ने भारतीय ऑलराउंडर को बहुत परेशान किया है। लेकिन इस बीच एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है। दरअसल, आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने इस टूर्नामेंट का 90 प्रतिशत मैच खेला है। बता दें कि IPL एक लंबा टूर्नामेंट है जो तकरीबन दो महीने तक चलता है। लेकिन जब बात भारत के लिए खेलने की आती है तो हार्दिक का रिकॉर्ड इस मामले में बेहद खराब है। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने T20I में जब से भारत के लिए डेब्यू किया है तब से लगभग 43 प्रतिशत मैच मिस किया है।
सिर्फ 17 प्रतिशत टेस्ट खेले हैं हार्दिक
यही नहीं, हार्दिक पांड्या के डेब्यू के बाद से टीम इंडिया ने कुल 156 एकदिवसीय मैच खेले हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 86 मैचों में हार्दिक खेलते दिखे हैं। टेस्ट मैच का हाल तो सबसे बुरा है। टीम इंडिया में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से हार्दिक ने इस फॉर्मेट में सिर्फ 17 प्रतिशत मुकाबला खेला है। हार्दिक पांड्या ने आखिरी टेस्ट मैच 6 साल पहले यानि 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद वो चोटिल हुए और उन्होंने इस फॉर्मेट से खुद को दूर रखा है।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: 'रिश्ते में हम तुम्हारे कप्तान नाम है पांड्या', हार्दिक के डायलॉग पर बवाल! रोहित की तरफ इशारा?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 March 2024 at 13:59 IST