अपडेटेड 3 January 2026 at 20:03 IST

IND vs NZ ODI Series: जड़े छक्के पर छक्के, विजय हजारे ट्रॉफी में बनाया शतक, फिर भी हार्दिक पांड्या भारतीय स्‍क्वॉड में क्‍यों नहीं? BCCI ने बताई असली वजह

IND vs NZ ODI Series: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में एक तरफ श्रेयस अय्यर से लेकर मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है, तो दूसरी तरफ 15 सदस्यीय टीम से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गायब है।

Follow : Google News Icon  
Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या भारतीय स्‍क्वॉड में क्‍यों नहीं? BCCI ने बताई असली वजह | Image: BCCI

IND vs NZ ODI Series: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार 3 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम का कमान एक बार फिर शुभमन गिल के हाथों में है। वहीं, इस टीम में चोट के कारण बाहर चल रहे श्रेयर अय्यर की वापसी हुई है। हालांकि, श्रेयस अय्यर की उपलब्धता बीसीसीआई COE से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर निर्भर है। इस टीम में फिर से मोहम्मद शमी की वापसी नहीं हुई है। वहीं, इस 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गायब है। हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में क्यों शामिल नहीं है, इसके पीछे की असल वजह BCCI ने बताई है।

हार्दिक न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में क्यों नहीं?

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह भी बताया कि आखिर हार्दिक पांड्या को टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया। बीसीसीआई ने एक पर पोस्ट करते हुए लिखा 'हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (COE) द्वारा एक मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी गई है। आगामी आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप को देखते हुए उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है।' आपको बता दें शनिवार को ही विजय हज़ारे ट्रॉफी में हार्दिक ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के भी लगाए।

श्रेयर अय्यर की फिटनेस को लेकर BCCI ने क्या कहा?

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर टीम में शामिल तो है, लेकिन उनके नाम के आगे स्टार बना हुआ। श्रेयर अय्यर की फिटनेस को लेकर BCCI ने कहा 'श्रेयस अय्यर की उपलब्धता बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (COE) से फिटनेस मंजूरी मिलने पर निर्भर है। '

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे : 11 जनवरी- वडोदरा
दूसरा वनडे : 14 जनवरी- राजकोट
तीसरा वनडे : 18 जनवरी- इंदौर 

ये भ ई पढ़ें: 6,6,6,6,6... वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पंड्या ने की छक्कों की बारिश, इस टीम के खिलाफ लगाया तबतोड़ शतक

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 20:01 IST