अपडेटेड 24 August 2024 at 17:13 IST
पांड्या की जिस अदा पर फिदा होंगी लड़कियां, नताशा को वही नहीं भाया! तलाक की असली वजह जान चौंक जाएंगे
Hardik Natasa Divorce: जब हार्दिक और नताशा के अलग होने के बात फैंस के सामने आई तो वे ये बात जानने के लिए बेताब हो उठे कि आखिर इसके पीछे की असली वजह क्या है?
- खेल समाचार
- 2 min read

Hardik Natasa Divorce: इस साल की शुरुआत यानी साल 2024 से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के अलग होने के बात फैंस के दिमाग में चल रही थी क्योंकि लंबे समय से ये कपल साथ में नजर नहीं आ रहा था। अभी साल खत्म भी नहीं हुआ कि हार्दिक पांड्या और नताशा ने सोशल मीडिया पर फैंस को तलाक की खबर दे दी।
जब हार्दिक और नताशा के अलग होने के बात फैंस के सामने आई तो वे ये बात जानने के लिए बेताब हो उठे कि आखिर इसके पीछे की असली वजह क्या है? अभी तक दोनों ने तलाक की असली वजह सामने नहीं आई थी। पर अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा कर रहे हैं कि हार्दिक-नताशा के तलाक की वजह सामने आ गई है।
क्या है हार्दिक-नताशा के तलाक की असली वजह?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या आलीशान और शानो-शौकत भरी जिंदगी जीना पसंद करते हैं। मगर हार्दिक के ये रॉयल अंदाज नताशा को पसंद नहीं आया। शुरु में तो नताशा ने हार्दिक के इन अंदाज पर कोई आपत्ति नहीं जताई लेकिन थोड़े समय बाद इस कपल के बीच दिक्कतें आने लगी। सूत्रों के अनुसार, हार्दिक पांड्या अपनी बीवी नताशा के लिए काफी बनावटी इंसान थे जो बात नताशा को बिल्कुल पसंद नहीं आई।
वह पति की ये आदत ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर सकती थीं। एक्ट्रेस को एहसास हुआ कि एक इंसान के रूप में उनके बीच एक बड़ा अंतर था। इस कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि नताशा को अहसास होने लगा था कि उनके और हार्दिक के पर्सनैलिटी में बहुत अंतर है। नताशा ने स्टार ऑलराउंडर के लाइफस्टाइल को मैच करने की बहुत कोशिश की, लेकिन इससे उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ने लगा।
Advertisement
नताशा और हार्दिक ने किया अलग होने का फैसला
कुछ समय बाद ही नताशा ने हार्दिक पांड्या के लाइफस्टाइल में ढलने के प्रयास को बंद कर दिया। इसके बाद नताशा ने हार्दिक से अलग होने का फैसला किया। ये फैसला सर्बिया मॉडल के लिए बहुत दर्दनाक था लेकिन ये एक दिन या एक हफ्ते में नहीं हुआ। नताशा के साथ ये चीज धीरे-धीरे और लगातार होने वाली चीज थी, जिससे वह आहत हो रही थीं। इस कारण से हार्दिक और नताशा ने अलग होना ही ठीक समझा।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 24 August 2024 at 17:13 IST