अपडेटेड 29 May 2024 at 15:35 IST
'ठुकरा के मेरा प्यार इंतकाम...' अमेरिका पहुंचकर हार्दिक ने ऐसा क्या किया? सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Hardik Pandya Joins Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने हार्दिक पांड्या अमेरिका पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल है।
- खेल समाचार
- 2 min read

हार्दिक पांड्या के लिए पिछला दो महिना आसान नहीं रहा है। उन्हें मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया गया लेकिन आईपीएल 2024 में MI का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। 5 बार की चैंपियन टीम प्लेऑफ में जगह तक नहीं बना सकी। ऊपर से हार्दिक को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2024 खत्म होते ही एक और खबर सामने आई जिससे बवाल और मचा। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा के रिश्ते में खटास आ गई है और दोनों का तलाक होने वाला है।
आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या लंदन चले गए। इधर भारत में उनके तलाक की खबर और तेज होते गई। ये भी दावा किया गया कि उनकी पत्नी तलाक के बाद 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी अपने साथ ले जाएगी। हालांकि, हार्दिक ने इस मामले में अभी तक चुप्पी साधी हुई है। 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। बुधवार को टीम इंडिया से जुड़ते ही हार्दिक ने एक ऐसा पोस्ट किया, जिसे देखकर उनके फैंस ने राहत की सांस ली।
हार्दिक पहुंचे अमेरिका, शेयर की तस्वीर
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अमेरिका पहुंच चुके हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ''ऑन नेशनल ड्यूटी।''
फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स
हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। उनके तलाक की खबरों के बीच एक यूजर ने लिखा, 'ठुकरा कर मेरा प्यार, इंतकाम देखोगी।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- इस बार ऐसा खेलना है कि पूरी पब्लिक ट्रोल करना भूल जाए।
Advertisement
लंबे समय बाद भारत के लिए खेलेंगे हार्दिक
बता दें कि पिछले साल भारत में हुए 50-ओवर वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या टीम में शामिल थे लेकिन दो मैच खेलने के बाद वो चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। हार्दिक ने आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी की लेकिन अब 7 महीने बाद भारत के लिए खेलने को तैयार हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम
Advertisement
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ,जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान
इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने दिया '440 वोल्ट' का झटका, तलाक की खबरों के बीच पहुंचे यहां और बोल दी दिल की बात
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 May 2024 at 12:32 IST

