अपडेटेड 7 November 2024 at 12:33 IST

इस विदेशी ने हार्दिक की एक्स वाइफ को खुलेआम पहनाई साड़ी और सिले कपड़े, VIDEO देख उड़े सबके होश

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Natasa Shuts Down Dating Rumours With Model Aleksander Ilic
Natasa Shuts Down Dating Rumours With Model Aleksander Ilic | Image: Instagram

Natasa Stankovic Viral Video: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नताशा के साथ उनके बेस्ट फ्रेंड और दिशा पाटनी के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स दिख रहे हैं।

इन दिनों दिवाली की पार्टी हो या वर्कआउट वीडियो नताशा हर जगह एलेक्जेंडर के साथ दिखाई दे रही हैं। वायरल वीडियो में नताशा अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ साड़ी पहनती दिख रही हैं। एलेक्जेंडर ने नताशा के साथ अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है इस वीडियो में आइए जानते हैं-

हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा को किसने पहनाई साड़ी?

एलेक्जेंडर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वे नताशा को साड़ी पहनाते दिख रहे हैं। इसके साथ ही साथ वे नताशा को साड़ी पहनाने के दौरान उनके कपड़े को सिलते भी दिख रहे हैं। एलेक्जेंडर नताशा के चारों ओर घूम-घूमकर उन्हें साड़ी पहना रहे हैं। साड़ी पहनाने से पहले वे नताशा के पेटीकोट को सिलते भी दिख रहे हैं। एलेक्जेंडर ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा कि मुझे ड्रैपर बनना चाहिए या टेलर? नताशा ने अपने बेस्ट फ्रेंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरे बेस्ट फ्रेंड तुम्हारे वालों से अच्छे हैं।

हार्दिक और नताशा के बीच हुआ तलाक

आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा ने इसी साल 18 जुलाई को अपने म्युचुल तलाक की खबर फैंस के साथ शेयर की। साथ ही साथ हार्दिक और नताशा ने बेटे अगत्स्य की को पैरेंटिंग करने का भी फैसला किया। हार्दिक से तलाक के बाद नताशा कई मौकों पर एलेक्जेंडर के साथ देखी गईं। फैंस नताशा और एलेक्जेंडर की बॉन्डिंग को तलाक की वजह भी बता रहे हैं।

Advertisement

चार साल के अंदर टूटी शादी

हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। इसके बाद 30 जून को दोनों ने बेबी बॉय का वेलकम किया यानी अगस्त्य का जन्म हुआ। साल 2023 में हार्दिक और नताशा ने दोबारा से शादी की। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा समय के लिए चल नहीं पाई और चार साल के अंदर ही इन दोनों का तलाक भी हो गया। 

साउथ अफ्रीका दौरे पर हार्दिक पांड्या 

हार्दिक पांड्या अपने परिवार यानी भाई-भाभी और बेटे के साथ समय बिताते दिखते हैं तो वहीं नताशा भी बेटे अगस्त्य के साथ-साथ अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा।    

Advertisement

ये भी पढ़ें- बेन स्टोक्स के IPL करियर का 'द एंड', BCCI के इस नियम के कारण नहीं खेल पाएंगे और लगेगा बैन! | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 7 November 2024 at 12:33 IST