अपडेटेड 27 August 2024 at 19:56 IST
नताशा को तड़पा रही हार्दिक से दूरी? बार-बार इंस्टा पोस्ट में कर रहीं इशारा, लिखा-प्यार गलतियों का..
हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के तलाक को 1 महीने से ऊपर हो गया लेकिन ऐसा लग रहा नताशा हार्दिक के प्यार को भुला नहीं पा रही हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Hardik Natasa Divorce: टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के तलाक को 1 महीने से ऊपर हो गया लेकिन ऐसा लग रहा नताशा हार्दिक के प्यार को भुला नहीं पा रही हैं। नताशा (Natasa) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें प्यार के मायने समझाए गए हैं।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की राहें अब जुदा हो चुकी हैं। नताशा ने 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने तलाक की बात फैंस के साथ शेयर की थी क्योंकि उससे पहले से इस कपल के अलग होने की बातें चल रही थीं।
हार्दिक का कहीं और चल रहा अफेयर?
अलग होने की खबर के बाद नताशा स्टेनकोविक सर्बिया चली गईं। वहीं, हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से जुड़ रहा है। इस बीच नताशा ने एक पोस्ट के जरिए प्यार का असली मतलब बताया है। नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्वोट शेयर किया है।
इसमें लिखा है, "प्यार धैर्य है, प्यार दयालु है। यह जलन नहीं करता, यह घमंड नहीं करता है, यह अभिमानी नहीं है। यह दूसरों का अपमान नहीं करता, यह स्वार्थी नहीं है। यह आसानी से क्रोधित नहीं होता, यह गलतियों का कोई रिकॉर्ड नहीं रखता। प्यार बुराई से प्रसन्न नहीं होता, बल्कि सच्चाई से आनन्दित होता है। यह हमेशा सुरक्षा करता है, हमेशा भरोसा करता है, हमेशा आशा करता है, हमेशा दृढ़ रहता है। प्यार कभी असफल नहीं होता।"
Advertisement
क्या थी हार्दिक-नताशा के तलाक की वजह?
नताशा और हार्दिक के बीच तलाक क्यों हुआ इसके बारे में पहले तो कुछ पता नहीं चला था। लेकिन हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि हार्दिक पांड्या की पर्सनैलिटी नताशा को पसंद नहीं आ रही थी। हार्दिक अपने आप में मस्त थे और बहुत दिखावटी भी। इस बिहेवियर को नताशा बर्दाश्त नहीं कर पाईं। उन्हें एहसास हुआ कि दोनों में बहुत अंतर है। उन्होंने हार्दिक संग तालमेल बिठाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
2020 में हार्दिक ने की थी शादी
आपको बताते चलें कि हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान बेहद सादगीपूर्ण तरीके से शादी की थी। इसके दो महीने बाद ही इस कपल की जिंदगी में बेटे अगस्त्य आ गया। साल 2023 में हार्दिक और नताशा ने दोबारा से हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई।
Advertisement
अलग हुए हार्दिक-नताशा
हार्दिक और नताशा के अलगहोने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरु हुईं जब नताशा ने अपने सरनेम में से पांड्या सरनेम हटा दिया। आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या जमकर ट्रोल हुए पर इस दौरान नताशा एक बार भी उन्हें सपोर्ट करने मैदान पर नहीं आई और न ही सोशल मीडिया पर उनके लिए कोई स्टोरी या पोस्ट शेयर की। हार्दिक पांड्या ने भी नताशा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 27 August 2024 at 19:50 IST