अपडेटेड July 19th 2024, 12:04 IST
Hardik Pandya Son: हार्दिक पांड्या भले ही वर्ल्ड कप चैंपियन बन गए हो लेकिन निजी जिंदगी में वह काफी दर्द से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि वह और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक शादी के चार साल बाद अलग (Hardik Pandya Natasa Divorce) हो चुके हैं। तलाक के ऐलान के बाद फैंस को अन्य क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की याद आ गई है जिनका हाल एक समय पर पांड्या जैसा ही था।
हार्दिक पांड्या ने जनवरी 2020 में अनाउंस किया था कि वह सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा से शादी कर रहे हैं। उसी साल उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। फिर बाद में कपल ने राजस्थान में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के साथ दो बार और शादी की थी। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। तीन शादियां करने के बाद भी हार्दिक और नताशा अलग हो चुके हैं।
कुछ दिन पहले नताशा को सुबह सुबह अपने बेटे अगस्त्य के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। वह अपने मायके यानि सर्बिया में अपने घर गई हैं। वह अपने बेटे को भी लेकर गई हैं। हार्दिक जबसे टी20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया के साथ घर लौटे हैं, तबसे उन्होंने अपने बेटे के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया है। मुंबई में कुछ दिन रहने के बाद वह अपने होमटाउम गुजरात के वडोदरा चले गए थे। वहीं, नताशा बेटे को लेकर मुंबई से चली गईं। ऐसे में फैंस हार्दिक के लिए परेशान हो रहे हैं।
एक सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या तलाक के बाद अगस्त्य अपनी मां के साथ सर्बिया में ही रहेंगे जहां वह इस वक्त हैं। फैंस हार्दिक की स्थिति को शिखर धवन से कंपेयर कर रहे हैं जिनका बेटा जोरावर इस समय अपनी मां आयशा मुखर्जी के साथ ऑस्ट्रेलिया में है। शिखर समय समय पर सोशल मीडिया पर अपना दर्द जाहिर कर चुके हैं कि कैसे उन्हें अपने बेटे की शक्ल देखे भी महीनों बीत जाते हैं।
हालांकि, आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा ने तलाक का ऐलान करते हुए अपने नोट में लिखा था कि वे अगस्त्य की मिलकर को-पैरेंटिंग करेंगे। इसका मतलब है कि हार्दिक और नताशा मिलकर अगस्त्य को पालने वाले हैं। हो सकता है कि कुछ दिन सर्बिया में रहने के बाद जूनियर पांड्या मुंबई में अपने पिता के पास वापस आ जाए। उसकी कस्टडी को लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है।
शिखर धवन के तलाक को पटियाला हाउस के फैमिली कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में मंजूरी दी थी। आयशा मुखर्जी से मानसिक क्रूरता के आधार पर उन्हें तलाक मिला था। साथ ही कोर्ट ने बेटे की स्थायी कस्टडी पर आदेश पारित नहीं किया और धवन को जोरावर से भारत और आस्ट्रेलिया में उचित अवधि के लिए मिलने और उससे वीडियो कॉल पर बात करने का अधिकार दिया था।
पब्लिश्ड July 19th 2024, 12:04 IST