Published 20:06 IST, October 11th 2024
Hardik Pandya Birthday: हार्दिक के बर्थडे पर सजधज कर कातिल अदाओं से किसे घायल कर रहीं नताशा?
Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आज जन्मदिन है। उनके बर्थडे पर एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Hardik Pandya Birthday: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये साल हार्दिक पांड्या के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। जहां एक ओर उन्होंने आईपीएल के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में फैंस का नाराजगी का सामना किया तो दूसरी ओर उसी वानखेड़े स्टेडियम में फैंस ने उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से तालियां भी बजाई।
ये तो हुई क्रिकेट की बातें, इस साल हार्दिक पांड्या के साथ जो चीज सबसे बुरी हुई वो रहा उनका तलाक। जी हां, हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक की राहें अब जुदा हो चुकी हैं। इस कपल ने इस साल 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर अपने तलाक का एलान कर दिया। लेकिन हार्दिक पांड्या के जन्मदिन पर नताशा स्टेनकोविक का लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।
हार्दिक के बर्थडे पर नताशा का लुक वायरल
नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें वो वाइट कलर की एक ड्रेस पहनकर अपना हेयर स्टाइल करती है और हाई हील पहनकर पर्स कंधे पर टांगती हैं और काला चश्मा लगाकर निकल जाती है। नताशा का ये वीडियो देखकर फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं नताशा अपने एक्स हस्बैंड हार्दिक के बर्थडे में तो नहीं जा रहीं।
हालांकि तलाक की खबर के बाद से ये हार्दिक और नताशा एक बार भी साथ में नजर नहीं आए हैं। तलाक के एलान के बाद नताशा बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया अपने माता-पिता के घर चली गईं थी। इसके बाद से जब उन्होंने भारत वापसी की तब से वे अपने काम में बिजी हैं। इस दौरान वे क्रुणाल पांड्या के घर तो गईं लेकिन वहां उनकी मुलाकात हार्दिक से हुई या नहीं ये बात साफ नहीं है।
साल 2020 में हार्दिक-नताशा ने की थी शादी
हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। शादी के दो महीने बाद ही नताशा ने अगस्त्य को जन्म दिया। कोरोना के दौरान जब हार्दिक और नताशा ने शादी की तो बेहद सादगी भरे अंदाज से शादी की थी। इसके बाद साल 2023, 14 फरवरी को इस कपल ने दोबारा से हिंदू और ईसाई धर्म से शादी की।
हार्दिक-नताशा का हुआ तलाक
साल 2024 से इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या को मैदान के अंदर से लेकर सोशल मीडिया पर हर जगह ट्रोलिंग का शइकार होना पड़ा। लेकिन नताशा एक बार भी हार्दिक के समर्थन में नहीं दिखीं। टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद भी जब हार्दिक पांड्या भारत लौटे तो नताशा ने न तो उनसे कोई मुलाकात की और न ही कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। इसके बाद 18 जुलाई, 2024 को दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने अलग होने की खबर फैंस के साथ शेयर की।
हार्दिक पांड्या आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान वे टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक अपने टशन का जादू दिखा रहे हैं।
Updated 20:11 IST, October 11th 2024