अपडेटेड 1 February 2025 at 17:32 IST

हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा खुलासा, खुद एलान कर बताया कौन सी चीज है दिल के सबसे पास?

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को खेल के दोनों पहलुओं में महारत हासिल है लेकिन वह बल्लेबाजी की सफलता को अपने दिल के करीब रखते हैं क्योंकि जब भी वह बड़ा स्कोर बनाकर जीत में योगदान देते है तो यह उनके लिए किसी ‘अद्भुत’ एहसास की तरह होता है।

Follow : Google News Icon  
Hardik Pandya
Hardik Pandya | Image: Instagram

Hardik Pandya: दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को खेल के दोनों पहलुओं में महारत हासिल है लेकिन वह बल्लेबाजी की सफलता को अपने दिल के करीब रखते हैं क्योंकि जब भी वह बड़ा स्कोर बनाकर जीत में योगदान देते है तो यह उनके लिए किसी ‘अद्भुत’ एहसास की तरह होता है।

 पंड्या ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में बल्ले से एक और प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 53 रन की पारी खेली। वह इस मैच में शिवम दुबे के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनकी अर्धशतकीय पारी से भारत 15 रन से मैच जीतने के साथ ही पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करने में सफल रहा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में पंड्या ने कहा, ‘‘ बल्लेबाजी मेरी पहली पसंद है या मेरे दिल के अधिक करीब है। यह मेरे लिए काफी संतुष्ट करने वाला दिन रहा। इस तरह का योगदान सोने से पहले मुझे एक अद्भुत एहसास देता है और उसके बाद मुझे हमेशा अच्छी नींद आती है।’’

पंड्या ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए भारत को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि क्रिकेट उनके लिए जीवन जीने का एक तरीका है और वह बाकी सभी चीजों पर इसे प्राथमिकता देते हैं। पंड्या ने कहा, ‘‘ मैं इस खेल को बहुत ज्यादा पसंद करता हूं। यह मेरा जीवन रहा है, यह मेरी प्राथमिकता रही है, यह मेरा पहला प्यार रहा है। खेल ज्यादा इंतजार नहीं करता है, इसमें आपको मेहनत का फल मिलता है।’’

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में तीन विकेट लेकर भारत को 17 साल बाद टी20 विश्व कप दिलाने वाले पंड्या ने कहा, ‘‘ खेल ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मुझे खेल के प्रति बहुत ईमानदार और बहुत वफादार बनना होगा।’’ इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा कि उनके प्रशंसक उनकी सबसे बड़ी संपत्ति है और वह उन्हें यथासंभव खुशी देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा ऐसा व्यक्ति रहा हूं जो प्रशंसकों के लिए खेलता है। प्रशंसको की मौजूदगी और उनके नारे से इससे मुझे अतिरिक्त प्रेरणा मिलती है।  मैं वास्तव में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।’’ पंड्या के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप जीतना किसी सपने के सच होने जैसा था। वैश्विक सफलता के बाद पंडया के लिए चीजें काफी बदल गई हैं।

Advertisement

पंड्या ने कहा, ‘‘विश्व कप के बाद बहुत सी चीजें बदल गई हैं। मुझे वास्तव में दर्शकों का मनोरंजन करना और यह सुनिश्चित करना पसंद है कि उन्होंने जो भी पैसा खर्च किया है वह सार्थक हो।’’

ये भी पढ़ें- कोहली-रोहित के बाद सूर्या को भी लगी नजर, नहीं दिखा रहे बल्ले से चमक, हैरान कर देंगे ये आंकड़े

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 17:32 IST