अपडेटेड 29 May 2024 at 17:13 IST

प्यार, शादी और धोखा, फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है हार्दिक-नताशा की स्टोरी; कितनी सच्ची कितनी झूठी?

टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा के बीच तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं, हालांकि दोनों की स्टोरी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है।

Follow : Google News Icon  
hardik pandya natasa stankovic marriage video
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक | Image: instagram

Hardik Natasa Divorce News: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए इस वक्त अमेरिका में है। टीम इंडिया (Team India) ने प्रैक्टिस सेशन भी शुरू कर दिया है और इस बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी अमेरिका पहुंच गए हैं और टीम से जुड़ गए हैं। 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान बनाए जाने और बतौर कप्तान फेल होने को लेकर IPL 2024 के पूरे सीजन विवाद में घिरे रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये खबरें सही हैं या नहीं, ये तो खैर वक्त बताएगा, लेकिन एक बात तो तय है कि हार्दिक और नताशा की स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है।

बता दें कि हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात साल 2018 में मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि क्रिकेटर को पहली नजर में ही नताशा से प्यार हो गया था। इसके बाद हार्दिक ने नताशा को अपने बर्थडे पर बुलाया था और तभी दोनों को सार्वजनिक तौर पर पहली बार साथ देखा गया और तभी से दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए। हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक मॉडल, डांसर और अभिनेत्री हैं, जिनका जन्म सर्बिया में हुआ था। नताशा ने डांस शो नच बलिए के 9 सीजन में हिस्सा लिया था। उन्हें 2018 में बादशाह के 'डीजे वाले बाबू' गाने से पहचान मिली थी। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई। 

कब हुई हार्दिक-नताशा की शादी?

Advertisement

बता दें कि हार्दिक और नताशा की शादी 31 मई 2020 में हुई थी और इसी साल अगले महीने यानि जुलाई में नताशा ने बच्चे को जन्म दिया। हार्दिक और नताशा की शादी को 4 साल हो गए हैं, लेकिन दोनों के बीच तलाक होने की खबरों को तब हवा मिली, जब नताशा ने सोशल मीडिया प्लेटऑर्म पर अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा लिया। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि पिछले 6 महीनों से दोनों के रिश्तों में खटास चल रही है। तलाक की खबरों को इस बात से भी और बल मिलता है कि नताशा IPL 2024 के पूरे सीजन हार्दिक के सपोर्ट में स्टेडियम में दिखाईं नहीं दीं। खासकर तब जब वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि नताशा की हार्दिक के घर वालों से नहीं बन रही है। 

तलाक हुआ नताशा को क्या मिलेगा? 

Advertisement

अब जब तलाक की खबरें हैं तो लोग ये जानना चाहते हैं कि अगर दोनों के बीच तलाक होता है कि नताशा को क्या मिलेगा। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हार्दिक को अपनी संपत्ति का 70 हिस्सा नताशा को देना होगा, जबकि इस बीच हार्दिक पांड्या का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि उन्होंने अपना सब कुछ अपनी मां के नाम कर रखा है। इस हिसाब से देखें तो नताशा को कुछ नहीं मिलने वाला। 

हार्दिक के साथ डबल गेम खेला? 

इस बीच हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा को लेकर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो 2019 नच बलिए के नौंवे सीजन का है। दरअसल इसमें वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं और दोनों अपने रिश्ते को लेकर बात कर रहे हैं। ये वीडियो सामने आने के बाद दावे किए जाने लगे कि नताशा हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ टच में थी। हार्दिक-नताशा में पहले प्यार हुआ, फिर शादी हुई और अब धोखा होता नजर आ रहा है।  

बहरहाल हार्दिक पांड्या इस वक्त टीम इंडिया के साथ हैं। वो 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उप कप्तान हैं। 

ये भी पढ़ें- 'गार्डन में घूमेगा तो पता है ना', T20 World Cup की तैयारी के बीच सूर्यकुमार ने इस खिलाड़ी को चेताया

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 29 May 2024 at 17:09 IST