अपडेटेड 08:10 IST, June 11th 2024
हम सिखों ने 12 बजे ही तुम्हारी मां-बहनों को... हरभजन ने अकमल को ऐसा धोया, पाकिस्तानी ने मांगी माफी
हरभजन सिंह ने कामरान अकमल के उस शर्मनाक कमेंट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने अर्शदीप सिंह और सिखों का मजाक उड़ाया था।

Harbhajan Singh-Kamran Akmal: भारत के पूर्व महान स्पिनर हरभजन सिंह ने कामरान अकमल को करारा जवाब दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुए भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व विकेट कीपर कामरान अकमल ने अर्शदीप सिंह पर नस्लवादी टिप्पणी की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा। अब भज्जी ने अकमल को जमकर धोया है।
9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया। मैच के दौरान कामरान अकमल और पाकिस्तान के खेल पत्रकार ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के धर्म का मजाक उड़ाया था। कामरान ने एक शो में कहा कि 12 बज गए हैं इसलिए अर्शदीप को अंतिम ओवर नहीं देनी चाहिए। इसके बाद खेल पत्रकार शाहिद हाशमी ने अधूरी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि '12 बजे किसी सिख को तो ओवर नहीं देनी चाहिए।'
हरभजन ने कामरान अकमल को धोया
कामरान अकमल और पाकिस्तानी खेल पत्रकार के इस शर्मनाक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हरभजन सिंह ने अपने X हैंडल पर लिखा, ''लानत है तेरे पर कामरान अकमल। अपना गंदा मुंह खोलने से पहले तुम्हें सिखों का इतिहास जानना चाहिए। हम सिखों ने तुम्हारी माताओं और बहनों को तब बचाया जब आक्रमणकारियों ने उनका अपहरण कर लिया था, उस समय भी 12 बज रहे थे।''
कामरान अकमल ने मांगी माफी
क्रिकेट जगत और सोशल मीडिया पर हो रहे थू-थू के बाद अपने शर्मनाक कमेंट पर कामरान अकमल ने माफी मांग ली है। उन्होंने हरभजन सिंह को टैग करते हुए अपने X हैंडल पर लिखा, ''मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा खेद है और मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे. मैं दुनिया भर के सिखों का अत्यंत सम्मान करता हूं और मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं सचमुच क्षमा चाहता हूं।''
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में छाए अर्शदीप
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने जिस अर्शदीप सिंह पर शर्मनाक कमेंट किया उन्होंने उनकी टीम की वाट लगा दी। पाक के खिलाफ मैच में बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट चटकाया। उन्होंने शानदार अंतिम ओवर डालकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इसे भी पढ़ें: BAN vs SA: जीत रहा था बांग्लादेश, फिर आए महाराज और किया चमत्कार! वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ये कमाल
पब्लिश्ड 08:10 IST, June 11th 2024