अपडेटेड 24 April 2023 at 08:49 IST
Happy Birthday Sachin: 50 साल में किए कई कमाल, बनाए रिकॉर्ड बेमिसाल, यूं ही नहीं बुलाते क्रिकेट के 'भगवान'
Sachin Tendulkar Records: सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन, सबसे ज्यादा टेस्ट, सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने समेत क्रिकेट के किसी भी रिकॉर्ड में सचिन का नाम आ ही जाता है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Happy Birthday Sachin Tendulkar: 16 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज 50 साल के हो गए। 24 साल तक क्रिकेट के मैदान में राज करने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम आज भी हर खिलाड़ी बड़े अदब से लेता है। जब सचिन अपने करियर के पीक पर थे तो लोगों के घरों में उनके आउट होते ही टीवी बंद हो जाते थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में अनगिनत रिकॉर्ड्स बनाए। वो दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सौ शतक जड़े हैं। ये कीर्तिमान उन्होंने 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में रचा था। क्रिकेट के इस 'सम्राट' ने आज अपने जीवन का 'अर्धशतक' भी पूरा कर लिया।
सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन, सबसे ज्यादा टेस्ट, सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने समेत क्रिकेट के किसी भी रिकॉर्ड में सचिन का नाम आ ही जाता है। उनके नाम मोस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार (20, टेस्ट, ODI और T20I रिकॉर्ड) का रिकॉर्ड भी शामिल है।
सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड
- एक टेस्ट मैच में दो नाबाद अर्धशतक
- टेस्ट करियर में सर्वाधिक मैच (200)
- करियर में सर्वाधिक 15921 रन
- करियर में सर्वाधिक 51 शतक
- सबसे ज्यादा नब्बे रन, 10 बार
- एक मैच में 100 और एक डक
- करियर में सर्वाधिक चौके (2058+)
- सबसे तेज 15000 रन (300)
- 5000 रन और 50 फील्डिंग आउट
- दसवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (133 रन)
सचिन के वनडे रिकॉर्ड
- सबसे लंबा करियर (22साल 91दिन)
- एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (1894)
- एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शतक (9)
- करियर में सर्वाधिक अर्धशतक (145)
- लगातार सबसे ज्यादा डक्स (3)
- करियर में सर्वाधिक चौके (2016)
- सबसे तेज 18000 रन (440)
- सर्वाधिक स्टम्प्ड विकेट (22)
- एक पारी में सर्वाधिक कैच (4)
- एक पारी में सौ रन और चार विकेट (141, 4/38)
- 1000 रन, 50 विकेट और 50 कैच का रिकॉर्ड
- दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (331)
- करियर में सर्वाधिक रन (34357)
- एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक (20)
- करियर में सर्वाधिक 90s (28)
- करियर में सर्वाधिक अर्द्धशतक (264)
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 April 2023 at 08:49 IST