अपडेटेड 31 January 2024 at 21:38 IST
टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, केएल राहुल पहुंचे NCA, इस मैच से कर सकते हैं वापसी!
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। तीसरे टेस्ट से केएल राहुल कर सकते हैं टीम में वापसी।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। पहले टेस्ट के खत्म होते ही टीम इंडिया के दो खिलाड़ी जिन्होंने पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए अहम पारियां खेली थी, वो चोटिल हो गए थे।
दो खिलाड़ियों में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। बीसीसीआई ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी थी कि यो दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे। दूसरा टेस्ट शुरु होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है।
केएल राहुल की वापसी!
पहला मैच हारने के बाद ही खबर सामने आई कि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अब ये दोनों खिलाड़ी दूसरा मैच नहीं खेल पाएंगे। ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है। इसके बारे में बीसीसीआई ने भी साफ कर दिया है। इसके साथ ही उनके रिप्लेमेंट का भी ऐलान किया जा चुका है। वॉशिंगटन सुंदर, सरफराज खान और सौरभ कुमार की एंट्री हुई है। अब खबर आ रही है कि केएल राहुल और जडेजा, इस वक्त एनसीए पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा शायद तीसरे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे, वहीं केएल राहुल की वापसी हो सकती है।
BCCI ने किया सिर्फ दो टेस्ट के स्क्वॉड का ऐलान
बीसीसीआई की ओर से अभी तक केवल दो ही टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द की जा सकती है। इसमें केएल राहुल वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक विराट कोहली को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। उन्होंने खुद ही पहले दो टेस्ट से अपना नाम वापस लिया था, लेकिन अब तीसरे मुकाबले से उनकी वापसी होगी या नहीं, इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
Advertisement
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के सामने होगी बड़ी चुनौती
इस बीच दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। भले ही अगले मुकाबले में भी स्पिन ट्रेक नजर आए, लेकिन इंग्लैंड के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी भी स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। जीत-हार की बात अलग है, लेकिन इंग्लैंड ने इतना तो बता ही दिया है कि भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज आसान नही होने वाली है। अगर दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल नही की तो टीम के ऊपर सीरीज हारने का खतरा मंडरा सकता है।
यह भी पढ़ें- 'इसकी कुंडली में राहु बैठा है', स्टार भारतीय खिलाड़ी के बारे में आकाश चोपड़ा ने क्यों कही ये बात? - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 31 January 2024 at 21:38 IST